भोपालमध्य प्रदेश

शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक आज : बच्चियों से रेप पर फांसी का विधेयक वापस लेगी सरकार

शिवराज कैबिनेट की आज अहम बैठक होनी है। बैठक में सरकार बच्चियों से दुष्कर्म पर फांसी की सजा देने के विधेयक को वापस लेगी। बता दें कि केंद्र सरकार ने भी बच्चियों से रेप पर फांसी की सजा का कानून बना दिया है। जिसके चलते राज्य सरकार ने अपना विधेयक वापस लेने का फैसला किया है। इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाएंगे।

नए मेडिकल कॉलेज भवन के निर्माण के लिए मिलेगा बजट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में नए मेडिकल कॉलेज भवन के निर्माण के लिए डेढ़ हजार करोड़ रुपए से अधिक की प्रशासकीय स्वीकृति को लेकर निर्णय लिया जाएगा। इन मेडिकल कॉलेजों का निर्माण राजगढ़, मंडला, नीमच, मंदसौर, श्योपुर और सिंगरौली में किया जा रहा है।

विद्युत वितरण कंपनियों के लिए आएगा ये प्रस्ताव

राज्य शैक्षणिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमेट) को प्रशासन अकादमी से अलग करके स्वतंत्र इकाई के रूप में स्थापित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है। बता दें कि 2010 में इसकी स्थापना प्रशासन अकादमी की यूनिट के रूप में की गई थी। इसके साथ ही मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी सहित तीनों विद्युत वितरण कंपनियों की परियोजना के लिए 1,818 करोड़ रुपए की स्वीकृति के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

एकमुश्त समझौता योजना से लोन का निपटारा करने का प्रस्ताव

बैठक में राज्य वित्त निगम द्वारा भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) से लिए लोन का निपटारा एकमुश्त समझौता योजना के माध्यम से करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। सिडबी ने 90 करोड़ रुपए की राशि पर एकमुश्त समझौता करने की सैद्धांतिक सहमति दी है, जो किश्तों में देना होगा। ये राशि शासन निगम को लघु अवधि के लिए लोन के रूप में देगा। जिसका भुगतान वे अपना नवनिर्मित व्यावसायिक कार्यालय भवन को बेच कर करेगा।

भोपाल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button