इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, उपयंत्री 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जिले की खाचरोद तहसील में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यालय खाचरोद के उपयंत्री सोनू साहू को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि उपयंत्री ने आवेदक से विधायक निधि से सीमेंट कंक्रीट के किए गए कार्य का बिल तैयार करने के लिए रिश्वत देने की मांग की थी।

क्या है मामला ?

लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा के निर्देशन में निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव निरीक्षक लोकायुक्त उज्जैन एवं दीपक सेजवार की टीम ने आज दोपहर को उज्जैन जिले की खाचरोद तहसील में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यालय खाचरोद के उपयंत्री सोनू साहू को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। दरअसल, उपयंत्री ने आवेदक दिलीप सोनार्थी निवासी ग्राम पंचायत नंदवासला तहसील खाचरोद, जिला उज्जैन से विधायक निधि से सीमेंट कंक्रीट के किए गए कार्य का एक लाख बीस हजार रुपए का बिल तैयार करने के लिए 20 हजार की रिश्वत देने की मांग की थी।

जिस पर आज आवेदक दिलीप सोनार्थी से रिश्वत के 20 हजार रुपए लेते हुए उपयंत्री सोनू साहू को कार्यालय ग्रामीण यांत्रिकी सेवा खाचरोद में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। फिलहाल, मौके पर कार्रवाई अभी जारी है।

(इनपुट – संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें- आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर हादसा : ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 2 की मौत; एक की हालत गंभीर

संबंधित खबरें...

Back to top button