जबलपुरमध्य प्रदेश

छिंदवाड़ा में EOW की बड़ी कार्रवाई : चर्च के बिशप और पदाधिकारियों के ठिकानों पर मारा छापा

छिंदवाड़ा में आज सुबह ईओडब्ल्यू की टीम ने ईएलसी चर्च ऑफ एमपी के पदाधिकारियों के ठिकानों पर छापा मारा है। चर्च के बिशप सहित अन्य 5 पदाधिकारियों के घर व दफ्तर पर एक साथ छापे मारे गए हैं। भोपाल से करीब 15 गाड़ियों में सवार होकर भोपाल ईओडब्ल्यू की टीम ने सभी जगह पर एक साथ छापे मारे हैं।

चर्च का लूथरन भवन बंद पाया गया है, उसके सामने भी टीम बैठी हुई हैं। टीम को लंबे समय से बड़े पैमाने पर चर्च की संपत्ति का दुरुपयोग और फॉरेन करेंसी के हेरफेर से जुड़ी शिकायतें मिल रही थीं। फिलहाल कार्रवाई चल रही है।

कई दस्तावेजों के मिलने की उम्मीद

दरअसल, आर्थिक अपराध प्रकोष्‍ठ (ईओडब्ल्यू) की टीम ने सभी जगह पर एक साथ घेराबंदी कर छापा मारा है। साथ उम्मीद की जा रही है कि लूथरन भवन से सभी संबंधित दस्तावेजों की बरामदगी हो सकती है। इस संबंध में अभी कोई भी अधिकारी या चर्च के पदाधिकारी बयान देने के लिए मौजूद नहीं है। ईएलसी चर्च ऑफ एमपी के खिलाफ लंबे समय से आर्थिक व्‍यवहार में अनियमितता की शिकायतें मिल रही थीं।

हाईकोर्ट में चल रहे कई प्रकरण

जानकारी के मुताबिक, हाईकोर्ट में भी अनेक मामलों को लेकर प्रकरण चल रहे हैं। आरोप यह है कि बड़े पैमाने पर चर्च की संपत्ति का दुरुपयोग एवं फॉरेन करेंसी का गोलमाल किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह छापामार कार्रवाई भी उसी सिलसिले में की गई है।

ये भी पढ़ें: जबलपुर : पूर्व बिशप की पत्नी को भी EOW ने बनाया आरोपी, बीमारी के चलते नहीं हुई गिरफ्तारी

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button