
इंदौर। रोहित शर्मा किसी भी कंडीशन में किसी भी बॉलर के खिलाफ खेल सकते हैं। अगले टी-20 में उन्हें और विराट को कुछ समय के लिए ब्रेक दिया जा सकता है, ताकि बड़े मैचों के लिए वे आराम कर सकें। यह बात टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कही।
मंगलवार को होलकर स्टेडियम में खेले जाने वाले IND vs NZ 3rd ODI से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा- आईपीएल सभी खिलाड़ियों को निखारने के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुआ। उन्होंने कहा कि इंदौर की परंपरा है कि बॉलर्स नहीं आना चाहता है, क्योंकि होलकर स्टेडियम के विकेट पर रन बहुत बनते हैं।
#INDvsNZ 3rd ODI से पहले सोमवार को टीमों ने प्रैक्टिस की। दिन भर टीमों ने धूप में पसीना बहाया। #न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के लिए टीम #इंडिया पूर जोर लगाएगी। भारतीय टीम तीसरा वनडे जीतने में कामयाब रही तो वह #ICC वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच जाएगी।#PeoplesUpdate #TeamIndia pic.twitter.com/2WAldfiwwj
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 23, 2023
किसी भी कंडीशन में खेल सकते हैं रोहित
द्रविड़ ने रोहित शर्मा की जमकर की तारीफ। कहा- रोहित ऐसे प्लेयर हैं, जो किसी भी कंडीशन में किसी भी बॉलर के खिलाफ खेल सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ रजत पाटीदार को लेकर किए गए सवाल पर द्रविड़ ने कहा- रजत की परफॉर्मेंसे अच्छी रही है। लेकिन वे प्लेइंग- 11 में होंगे या नहीं, ये फैसला सिलेक्टर करेंगे। वर्ल्ड कप के लिए वर्क लोड मैनेजमेंट पर काम किया जा रहा है। खिलाड़ियों की इंजुरी मैनेजमेंट और वर्क लोड मैनेजमेंट दोनों जरूरी हैं। खिलाड़ियों की फिटनेस पर बहुत ध्यान दिया जाता है।

इंदौर से बचपन की यादें जुड़ीं
इंदौर आकर मुझे बहुत खुशी होती है। मैंने बचपन में अपने कजिंस के साथ बहुत समय बिताया है। यह एक बहुत सुंदर शहर है। स्वच्छता में इस शहर ने अपना नाम बनाया है। इंदौर से बचपन की यादें जुड़ी है यहा आना हमेशा सुखद रहता है।
टीम इंडिया के लिए लकी रहा है होलकर स्टेडियम
इंदौर का होलकर स्टेडियम अक्सर टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुआ है। यहां टीम इंडिया मंगलवार को न्यूजीलैंड को क्लीनस्वीप के इरादे से उतरेगगी। यदि न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करती है तो उसे बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत पड़ेगी। टीम इंडिया से भिड़ंत से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने दोपहर में होलकर स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया। शाम करीब 4 बजे टीम इंडिया भी यहां पहुंची और प्रैक्टिस की।