
इंदौर। समाज में पति-पत्नी के रिश्तों को स्वस्थ बनाने के लिए कई कोशिशें की जा रही हैं। वहीं, एक घटना में पत्नी का पजेसिव नेचर पति के लिए काल बन गया। पत्नी की इस हरकत का उसके मानसिकता पर ऐसा असर हुआ कि उसने आत्महत्या कर ली। उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि वो दोस्त के साथ वक्त गुजार रहा था और पत्नी को कहे मुताबिक तय समय पर उसे ससुराल लेने जा रहा था। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। पत्नी से फोन पर चली कुछ मिनट की बहस के आखिर में पति कहता है, तो फाइनल बता दो.. मैं आऊं कि न आऊं? पत्नी कहती है.. नहीं। पत्नी को इस बात का तनिक एहसास नहीं था कि उसकी बोली गईं यह बातें पत्थर की लकीर साबित होंगी।
दोस्तों के साथ वक्त बिताना पड़ा भारी
मामला इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र का है, जहां नरेंद्र खंडेलवाल नामक शख्स ने पत्नी से फोन पर हुई नोंकझोक की वजह से जहर खाकर आत्महत्या कर ली। नरेंद्र की पत्नी पारिवारिक विवाद के चलते मायके चली गई थी। कुछ दिन बाद ही जब मामला शांत हुआ तो उसने पत्नी को वापस लाने का इरादा किया। वह ससुराल जाकर पत्नी को लाने से पहले दोस्त के साथ वक्त बिता रहा था, तभी उसकी पत्नी फोन पर नरेंद्र से बार-बार उसके ससुराल पहुंचने के बारे में पूछने लगी। उसने बताया कि वो दोस्तों के साथ है और थोड़ी देर में पहुंचेगा।
यह बात पत्नी को नागवार गुजरी। उसने कहा, तुम दोस्तों के साथ रह लो या मेरे। फोन पर यह नोंकझोक यहीं नहीं थमा। नरेंद्र से उसने सैकड़ों बार पूछा कि कब तक आओगे और नरेंद्र ने फोन पर हमेशा यही जवाब दिया कि बस थोड़ी देर में आ रहा हूं। पत्नी के सवालों से परेशान नरेंद्र आखिरी में कहता है कि तुम फाइनली बता दो कि तुम चाहती क्या हो? मैं आऊं या न आऊं! यही नरेंद्र की आखिरी बात थी। इस पर उसकी पत्नी न आने को कहती है। इसके जवाब में वो न आने और शराब पीने की बात करता है।
दोनों में अक्सर होते थे झगड़े
इस पूरे मामले में नरेंद्र के भाई सूरज खंडेलवाल ने बताया कि उसकी शादी छह महीने पहले हुई थी। शुरू में सब ठीक था। लेकिन उसके बाद युवती घर से अलग होने की बात करने लगी। इसे लेकर विवाद भी होने लगे। फिर दोनों परिवार से अलग हो गए। लेकिन इसके बावजूद दोनों आपस में झगड़े करते थे। कुछ दिन पहले ही नरेंद्र की पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी। जिसे वो वापस लेने जा रहा था। लेकिन इसी बीच उसने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
2 Comments