
नई दिल्ली/इंदौर। दिल्ली के रहने वाले एक छात्र के साथ इंदौर की फिजिकल अकादमी के तीन ट्रेनर्स द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। जहां पर छात्र द्वारा भंवरकुआं थाने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं, घायल छात्र ने फिजिकल अकादमी के ट्रेनर्स पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
क्या है मामला ?
जानकारी के अनुसार, छात्र हर्ष हुड्डा ने पुलिस को बताया कि वह सेंट्रल दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के पास का रहने वाला है और लंबे समय से इंदौर के फिजिकल अकादमी में आकर अपनी ट्रेनिंग कर रहा है। 2 से 3 दिन पहले उसकी तबीयत बहुत अधिक खराब हो गई थी। जब वह ग्राउंड में अपनी एक्सरसाइज कर रहा था तो 7:00 बजे करीब फिजिकल अकादमी आनंद नगर के ट्रेनर जितेंद्र, विनोद और तारा द्वारा छात्र के साथ मारपीट की गई और प्लास्टिक के डंडे से छात्र को काफी देर तक पीटते रहे।
इसके बाद छात्र मदद की गुहार लगाते रहा, इस दौरान ट्रेनर्स ने कहा कि यदि हमारा हुकुम नहीं माना तो तुझे जान से मार देंगे। घटना के बाद छात्र द्वारा थाने पर जाकर तीनों फिजिकल ट्रेनिंग देने वाले ट्रेनर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस द्वारा ट्रेनर्स से संपर्क किया जा रहा है।
#इंदौर के तीन #फिजिकल_ट्रेनर्स ने दिल्ली के #छात्र के साथ की #मारपीट, कहा- आगे से अगर हमारा हुकुम नहीं माना तो जान से मार देंगे। देखें PHOTOS || #IndorePolice #physicaltrainers#Delhistudent #PeoplesUpdate pic.twitter.com/6f5snUSzNb
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 13, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- VIDEO : साहब, मेरी मुर्गी को मार डाला…! घर में घुसा मुर्गा तो पड़ोसियों में चले लाठी-डंडे, थाने पहुंचा मामला