जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

सिवनी-छिंदवाड़ा रोड पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार मैजिक वाहन और कार के बीच टक्कर से तीन की मौत; एक की हालत गंभीर

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सिवनी-छिंदवाड़ा रोड पर श्रीजी रिसॉर्ट के सामने मैजिक वाहन और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कैसे हुआ हादसा ?

अधिकारी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना उस समय हुई जब कार तड़के छिंदवाड़ा से सिवनी जा रही थी। एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया, कार पहले विपरीत दिशा से आ रही मैजिक वाहन से टकराई और बाद में एक बाइक से टकरा गई।” उन्होंने बताया कि बाइक चालक की पहचान सोनू चंद्रवंशी (35) के रूप में हुई, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की हुई पहचान

मैजिक वाहन में बैठे दो यात्रियों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोहनलाल सनोदिया (40) और अन्नू यादव (35) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि कार चालक को गंभीर हालत में इलाज के लिए नागपुर भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- इंदौर : चाय बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, एक युवती घायल; घर के दरवाजे टूटे, सामान हुआ अस्त-व्यस्त; देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button