अन्यखेलताजा खबर

विनेश फोगाट ने लगातार 82 मैच जीतने वालीं सुसाकी को दी पटकनी

पेरिस। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने अब तक अपराजेय मौजूदा चैंपियन युई सुसाकी को हराकर चौंका दिया। टोक्यो खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और चार बार की विश्व चैंपियन सुसाकी ने इससे पहले अपने अंतर्राष्ट्रीय कॅरियर में 82 मुकाबलों में से किसी में भी हार का सामना नहीं किया था। विनेश ने आखिरी कुछ सेकंड में मैच का पासा पलटते हुए 3-2 की यादगार जीत दर्ज की।

नीरज चोपड़ा पुरुष भाला फेंक के फाइनल में

टोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को क्वालिफिकेशन में अपने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर के थ्रो के साथ पुरुष भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली। इसी स्पर्धा में भारत के किशोर जेना बाहर हो गए। सबसे पहले थ्रो करने उतरे नीरज ने 89.34 मीटर से थ्रो कर अपना दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। फाइनल 8 अगस्त को होगा। नीरज ग्रुप ए और बी दोनों में शीर्ष पर रहे।

संबंधित खबरें...

Back to top button