
अंबाला। हरियाणा के अंबाला में मुलाना के नजदीक एक ट्रक में रविवार तड़के आग लग गई। हादसे में वाहन चालक जिंदा जल गया। पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, बलबीर सिंह अंबाला-जगाधरी राजमार्ग से गुजर रहा था, तभी उसका ट्रक बिजली के तार के संपर्क में आ गया और उसमें आग लग गई। इससे पहले कि चालक ट्रक से बाहर निकल पाता, वाहन आग की लपटों में घिर गया और वह उसके अंदर जिंदा जल गया। बलबीर सिंह अंबाला जिले के उगाला गांव का रहनेवाला था और उसकी उम्र करीब 40 वर्ष थी। ट्रक में रेत के साथ कुछ लोहे का समान लदा हुआ था।
आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…
BJP ने राजस्थान में उम्मीदवारों की पांचवीं सूची की जारी, देखें लिस्ट
जयपुर। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने राजस्थान में प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। इसमें 15 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। पार्टी ने शाहपुरा से बेरोजगार संघ के अध्यक्ष उपेन यादव को टिकट दिया है। उपेन ने शाहपुरा में 13 जनवरी 2023 को बड़ी रैली निकाली थी। वहीं एक पत्रकार गोपाल शर्मा को भी उम्मीदवार बनाया है। नई लिस्ट में दो पुराने टिकटों को बदला गया है। नई लिस्ट के बाद पार्टी 197 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। लिस्ट में देखिए, किसे कहां से चुनावी मैदान में उतारा गया है…
कोलकाता पुलिस ने BCCI को जारी किया नोटिस, जानें वजह
कोलकाता। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। कोलकाता के इडेन गार्डेंस में यह मुकाबला खेला जाना है। इससे पहले कोलकाता पुलिस ने बीसीसीआई को नोटिस जारी कर ईडन गार्डन्स में रविवार को होने वाले विश्व कप मैच के लिए टिकटों की बिक्री की जानकारी मांगी है।
कोलकाता पुलिस ने इससे पहले आईसीसी वर्ल्ड कप मैच के टिकटों की कथित कालाबाजारी के आरोप में शिकायत दर्ज करने के बाद बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) और टिकट बुक करने वाले ऑनलाइन पोर्टल के अधिकारियों को तलब भी किया था। क्रिकेट प्रशंसकों ने टिकटों की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कैब और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारियों के साथ एक ऑनलाइन पोर्टल के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया था।
अमेरिका में एक बिल्डिंग से टकराई बस, हादसे में 1 की मौत
सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में एक बस हादसा हो गया। हादसे में एक की मौत हो गई, जबिक 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा शनिवार दोपहर सिएटल के बेलटाउन इलाके में फिफ्थ एवेन्यू और बैटरी स्ट्रीट पर हुआ। जहां किंग काउंटी मेट्रो बस एक इमारत से टकरा गई। हादसा स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 15:40 (22:40 जीएमटी) बजे हुआ। सिएटल दमकल विभाग ने कहा कि, घायलों में से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि 11 अन्य की हालत स्थिर है। विभाग के मुताबिक, इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है।
पंजाब : लुधियाना में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 1 की मौत
लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में शनिवार देर रात एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हादसे में छत्त पर सो रहे 2 किराएदार व मकान मालिक धुएं की चपेट में आ गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। अग्निशमन अधिकारी आतिश ने बताया कि, आग लगने की सूचना शनिवार रात करीब 11 बजे मिली। आग पर काबू पा लिया गया है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। मामला लुधियाना के गोशाला रोड पर स्थित एक होजरी फैक्ट्री का है।
पिछले महीने भी एक फैक्ट्री में लगी थी आग
इससे पहले बीती 26 अक्टूबर को लुधियाना की एक कपड़े की फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया था। यह हादसा बजावा नगर इलाके में हुआ था। जिसमें कपड़े और कच्चा माल जलकर राख हो गया। 26 अक्टूबर की सुबह अचानक फैक्ट्री में आग लग गई एक फैक्ट्री में भड़की आग ने दो अन्य फैक्ट्रियों को भी चपेट में ले लिया।