
इंदौर। शहर में चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक शातिर महिला चोर ऑटो रिक्शा से चोरी करने आती है। पहले घरों के नीचे खड़ी कारों के लॉक खोलने का प्रयास करती हैं, फिर गाड़ी से बैटरी चुरा लेती। ये पूरी घटना पार्किंग में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
#इंदौर : #एरोड्रम_थाना_क्षेत्र में शातिर महिला चोर ने घरों के नीचे खड़ी #कार से चुराई #बैटरी। पूरी घटना #सीसीटीवी में हुई कैद।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE #CCTV #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/p6kPiPkVKP
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 1, 2023