बॉलीवुडमनोरंजनराष्ट्रीय

मलाला यूसुफजई ने असर मलिक से किया निकाह, प्रियंका-कैटरीना सहित कई सितारों ने दी बधाई

पाकिस्तानी एक्टिविस्ट और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने मंगलवार को बर्मिंघम में निकाह किया। उन्होंने अपने बचपन के दोस्त असर के साथ निकाह पढ़ा। मलाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने शौहर के साथ शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस पर उन्हें प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ, लिली सिंह सहित कई सिलेब्स ने बधाई दी है। मलाला के पति असर मलिक स्पोर्ट्स इंडस्ट्री से जुड़े हैं।

बॉलीवुड और हॉलीवुड से मिली बधाई

नोबल शांति पुरस्कार विजेता मलाला अब शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर तस्वीरों के साथ निकाह की खबर दी है। इस पर कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सिलेब्स ने बधाई दी है। प्रियंका चोपड़ा ने दिल और आग वाले इमोजी के साथ उनके पोस्ट पर कमेंट किया “बधाई हो।” कटरीना कैफ ने भी उनके पोस्ट पर बधाई हो लिखा है। इसके अलावा रीज विदरस्पून, लिली सिंह और ‘पॉवरी गर्ल’ दानानीर ने भी मलाला को बधाई दी है।

मलाला ने बताया जिंदगी का कीमती दिन

मलाला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, आज मेरी जिंदगी का कीमती दिन है। असर और मैं शादी करके जीवनभर के साथी बन गए हैं। हमने अपने परिवारों के साथ बर्मिंघम के घर में छोटी सी निकाह सेरिमनी की। कृपया हमें दुआएं दीजिए। हम आगे के सफर में साथ चलने के लिए एक्साइटेड हैं।

तालिबान ने सिर में मारी थी गोली

17 साल की उम्र में मलाला सबसे कम उम्र की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता बनीं। साल 2012 में उन्हें 15 साल की उम्र में लड़कियों की शिक्षा के अधिकार के लिए अभियान चलाने की वजह से तालिबान ने सिर में गोली मार दी थी। हालांकि, वह इलाज के बाद बच गईं और इसके बाद से ही महिलाओं के अधिकारों के लिए एक वैश्विक प्रतीक बन गईं।

मलाला के जीवन पर आधारित फिल्म

साल 2015 में, उनके जीवन पर ही नेम्ड मी मलाला नामक एक अमेरिकी डॉक्यूमेंट्री बनाई गई थी। डेविस गुगेनहाइम द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने 68वें वार्षिक एमी अवार्ड्स में पांच नामांकन प्राप्त किए। इसके अलावा मलाला का जीवन ओम पुरी, दिव्या दत्ता, अतुल कुलकर्णी, मुकेश ऋषि और पंकज त्रिपाठी अभिनीत बॉलीवुड फिल्म गुल मकई में भी दर्शाया गया है।

मलाला के जीवन पर आधारित फिल्म

संबंधित खबरें...

Back to top button