
अमेरिका (USA) में एक और प्लेन हादसे हुआ है। एरिजोना के स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट पर दो प्राइवेट जेट विमानों की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। हादसा तब हुआ जब एक बिजनेस जेट रनवे से हटकर खड़े दूसरे जेट से टकरा गया। संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) के मुताबिक, यह विमान पार्किंग एरिया में खड़ा था। हादसे के बाद रनवे को बंद कर दिया गया, जांच शुरू कर दी गई है। यह पिछले 12 दिनों में अमेरिका का चौथा विमान हादसा है। प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार दोपहर 2:45 बजे हुई, जब एक लीयरजेट 35A विमान लैंडिंग के बाद रनवे से उतर गया और रैंप पर खड़े गल्फस्ट्रीम 200 बिजनेस जेट से टकरा गया। इसके बाद एयरपोर्ट पर उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया। स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट के अधिकारी केली कुएस्टर ने बताया कि एक जेट का प्राइमरी लैंडिंग गियर खराब हो गया था, जिसके बाद वह पार्क किए गए दूसरे जेट से टकरा गया। कुएस्टर के मुताबिक, टक्कर के समय जेट में चार लोग सवार थे, जबकि खड़े विमान में एक व्यक्ति था। स्कॉट्सडेल फायर डिपार्टमेंट के कैप्टन डेव फोलियो ने बताया कि दो घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है, एक की हालत स्थिर है।
पिछले दिनों हुए प्लेन हादसे
- 3 फरवरी: ह्यूस्टन से न्यूयॉर्क जा रही यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट में उड़ान भरने से पहले इंजन में आग लग गई, जिसे तुरंत खाली करवा लिया गया।
- 1 फरवरी: फिलाडेल्फिया में रूसवेल्ट मॉल के पास लियरजेट 55 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान स्प्रिंगफील्ड ब्रैंसन एयरपोर्ट जा रहा था।
- 30 जनवरी: वॉशिंगटन डीसी में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास अमेरिकन एयरलाइंस विमान और हेलिकॉप्टर की टक्कर हो गई, जिसमें दोनों पानी में गिर गए। इस हादसे में 67 लोगों की मौत हुई।
- 31 जनवरी: फिलाडेल्फिया में चिकित्सा परिवहन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें छह लोग और एक व्यक्ति जो जमीन पर था, की मौत हो गई।
- पश्चिमी अलास्का: नोम के पास एक छोटा यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी 10 लोग मारे गए।
ये भी पढ़ें- ग्वाटेमाला में भीषण सड़क हादसा : गहरे नाले में गिरी यात्रियों से भरी बस, 55 लोगों की मौत; कई घायल
One Comment