
खंडवा। शहर के कई इलाकों में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। तिराहे, चौराहे और गलियों में कुत्तों के हमले से लोग डरे हुए हैं। नगर निगम की लापरवाही और समस्या के समाधान में देरी ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। पिछले 10 दिनों में 40 से अधिक लोग कुत्तों का शिकार बन चुके हैं। सीसीटीवी फुटेज में कुत्तों की हरकतें कैद हुई हैं, जो कि सोशल मीडिया पर खासा वायरल है।
पंसारी गली तिराहे पर एक मिनट में 6 लोगों को काटा
सोमवार को बुधवारा बाजार में नत्थू पंसारी गली के पास एक कुत्ते ने आतंक मचाया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, केवल एक मिनट के भीतर उसने छह बाइक सवारों को काट लिया। घबराहट में दो बाइक सवार गिर पड़े और कई लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि कुत्ता लगातार आक्रामक था। यह गली पिछले एक सप्ताह से कुत्तों के हमलों का केंद्र बनी हुई है।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटनाएं
सतीश शर्मा के सीसीटीवी कैमरे में कुत्तों के हमले की तस्वीरें कैद हुई हैं। फुटेज में साफ दिखा कि कुत्ता बच्चों और बाइक सवारों को निशाना बना रहा है। जानकारी के बावजूद नगर निगम ने इस समस्या का समाधान नहीं किया है, जिससे इलाके के लोगों में आक्रोश है।
बाम्बे बाजार में खूंखार कुत्तों का आतंक
दो दिन पहले बाम्बे बाजार में दो खूंखार कुत्तों ने एक अन्य कुत्ते को नोंच-नोंच कर मार डाला। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें भगाने की कोशिश की, लेकिन कुत्तों की आक्रामकता ने उन्हें रोक दिया। लोगों ने बताया कि इन कुत्तों से निपटना बेहद कठिन है। इन कुत्तों ने बुधवारा बाजार, रामगंज, बड़ाबम, दीनदयाल पुरम, लवकुश नगर, आनंद नगर, रामेश्वर रोड और श्रीमाली अस्पताल के आस-पास आतंक मचाया हुआ है।
नगर निगम की ओर से नहीं की गई कोई कार्रवाई
रामेश्वर नगर के सुरेंद्र गीते ने नगर निगम के अधिकारियों से कुत्तों को पकड़ने की अपील की है। अब तक निगम की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। शहरवासी प्रशासन की लापरवाही से नाराज हैं और जल्द से जल्द समस्या का समाधान चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस का नया मुख्यालय बन कर तैयार, सोनिया गांधी ने किया उद्घाटन, ये है पार्टी का नया पता
2 Comments