अन्यमनोरंजनराष्ट्रीय

डाबर के विज्ञापन पर हुआ विवाद, समलैंगिक जोड़ा मना रहा करवाचौथ

मुंबई। त्योहारों का सीजन आ चुका है और हर छोटे-बड़े ब्रांड ने अपने-अपने उत्पादों को बढ़ावा देने वाले त्योहार-विशिष्ट विज्ञापनों को प्रसारित करना शुरू कर दिया है। वहीं सोशल मीडिया पर इन दिनों एक के बाद एक कई टीवी विज्ञापनों को लेकर विवाद सामने आ रहा है। सिएट टायर, फैबइंडिया के बाद अब डाबर के एक विज्ञापन को लेकर लोग ट्विटर पर आपत्ति जता रहे हैं। विज्ञापन में डाबर ने अपने स्किन केयर प्रोडक्ट फेम ब्लीच में समलैंगिक जोड़ों को करवा चौथ मनाते हुए दिखाया है।

ट्विटर पर डाबर के एड पर विवाद

ट्विटर पर इन दिनों भारत की मशहूर कंपनी डाबर के ब्यूटी प्रोडक्ट ब्रांड फेम के एक विज्ञापन ने सुर्खियां बंटोरी हैं। सोशल मीडिया पर एड को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया देखी जा रही है। दरअसल, ‘करवा चौथ’ पर फोकस करते हुए विज्ञापन में दो समलैंगिक (LGBTQ) कपल को दिखाया गया है। फेम के फेस प्रोडक्ट पर बने एड में दो लड़कियां एक-दूसरे के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं। एड में दोनों लड़कियों को एक अन्य महिला द्वारा पहनने के लिए साड़ी भी दी जाती है। विज्ञापन के अंत में दोनों महिलाओं को पारंपरिक छलनी और उनके सामने पानी से सजी एक थाली के साथ एक-दूसरे को देखते हुए दिखाया गया है, इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वे एक-दूसरे की जीवनसाथी हैं। इस विज्ञापन को डाबर ने 23 अक्टूबर की रात को लॉन्च किया है।

कोई समर्थन तो कोई कर रहा विरोध

इस विज्ञापन को लेकर इंटरनेट पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘वेलडन, फेम/डाबर! रूढ़िवादी ब्रांड द्वारा अक्सर आलोचना किए जाने वाले त्योहार के लिए एक अच्छी फिल्म।’

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वे पश्चिमी विचारों को दिखाकर हिंदू रीति-रिवाजों को बदनाम क्यों कर रहे हैं? यह हमारी संस्कृति के खिलाफ है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि समावेशी विज्ञापन केवल हिंदू त्योहारों और परंपराओं के साथ किए जा सकते हैं क्योंकि हिंदू धर्म भेदभाव नहीं करता है और सभी को स्वीकार करता है।’

संबंधित खबरें...

Back to top button