
भोपाल। फॉरेंसिक साइंस लैब के लापता साइंटिस्ट पंकज मोहन आज उज्जैन पहुंच गए हैं। वे 18 जनवरी को भोपाल स्थित अपने घर से इंटरव्यू देने दिल्ली जाने का बोलकर निकले थे। इसके बाद से ही वे लापता थे उनसे किसी तरह का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था।
कोलार थाने में दर्ज गुमशुदगी
मामले में पुलिस का कहना है कि पंकज मोहन भोपाल के कोलार इलाके में रहते हैं। बुधवार रात परिजनों ने उनकी गुमशुदगी कोलार थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद से ही साइंटिस्ट की तलाश में पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हुई थी। पर दिल्ली के एक स्टेशन पर उनकी लास्ट लोकेशन ट्रेस की गई थी। इसके बाद से ही उनका मोबाइल लगातार बंद आ रहा था।
साइंटिस्ट ने बताया ये कारण
आज पंकज मोहन अपने गृह जिले उज्जैन पहुंचे। जिसके बाद पुलिस का उनसे संपर्क हो गया है। उन्हें पूछताछ के लिए भोपाल बुलाया गया है। पंकज मोहन ने फोन पर पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में उनका एक बैग खो गया था। इसमें उनका मोबाइल, पर्स और जरूरी कागजात समेत दिल्ली में होने वाले विभागीय इंटरव्यू का लेटर था। लेटर खो जाने के कारण वे दिल्ली में इंटरव्यू भी नहीं दे पाए। उनकी तलाश में दिल्ली पहुंची पुलिस टीम अब भोपाल लौट रही है।
दिल्ली में होना था विभागीय इंटरव्यू
बता दें कि, पंकज मोहन कोलार थाना क्षेत्र स्थित राजस्व कॉलोनी में रहते हैं। 19 जनवरी को दिल्ली में उनका विभागीय इंटरव्यू होना था। जिसके लिए वे 18 जनवरी को गोवा एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना हुए थे लेकिन अगले दिन वे इंटरव्यू देने नहीं पहुंचे। उसके बाद से उनकी कोई जानकारी नहीं मिल रही थी। परिजन और साथियों ने लगातार उनसे कॉल पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हुआ। तब पुलिस को सूचना दी गई।
ये भी पढ़ें- महाकाल मंदिर क्षेत्र में अब मोबाइल बैन, श्रद्धालु नहीं बना सकेंगे रील्स