
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय प्रवासी सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है। इस प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली रविवार को इंदौर पहुंचे। इंदौर एयरपोर्ट पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी कर स्वागत किया।
#इंदौर : #गुयाना के मोहम्मद इरफान अली #प्रवासी_भारतीय_सम्मेलन में शामिल होने इंदौरा पहुंचे, मंत्री #तुलसी_सिलावट एवं मंत्री #उषा_ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। @tulsi_silawat @UshaThakurMLA #PBDIndore #PBD2023 #PeoplesUpdate #IndoreWelcomesNRIs pic.twitter.com/qsFiC18s7e
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 8, 2023
इस मौके पर इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जिला पंचायत की अध्यक्ष रीना मालवीय, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण मौजूद रहे।
भारत के 6 शहरों की यात्रा करेंगे गुयाना राष्ट्रपति
गुयाना राष्ट्रपति इरफान अली 8 से 10 जनवरी तक अपनी भारत यात्रा के दौरान वह दिल्ली, इंदौर, बेंगलुरु, कानपुर, आगरा और मुंबई सहित कुल 6 शहरों की भी यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इंदौर में होने वाले 17वें प्रवासी भारतीय दिवस के मुख्य अतिथि मोहम्मद इरफान अली ही है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ करेंगे बैठक
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति इरफान अली इंदौर में विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक करेंगे। जबकि, वह 9 जनवरी को 17वें प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) सम्मेलन 2023 के उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे। गौरतलब है कि इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस सम्मेलन को मुख्य अतिथि मोहम्मद इरफान अली और विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत आए सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी द्वारा संबोधित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन: विदेश से आए प्रवासियों ने दिए सुझाव, बोले- छोटे बिजनेस लाते हैं बढ़े निवेश
सम्मेलन में PM मोदी करेंगे शिरकत
इस 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी शिरकत करेंगे। जानकारी के अनुसार, 9 जनवरी को कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल होंगे। इंदौर में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए 90 फीट ऊंचा कटआउट बनाया गया है। इसके साथ ही कार्यक्रम के समापन के लिए राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू इंदौर पहुंचेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार इंदौर पहुंचेंगे। पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पर ही खास मेहमानों के साथ भोजन करेंगे।
बैठक में होगी प्रदेश के मिलेट्स की ब्रांडिंग
पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया है। इसलिए हाल ही में इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) में मध्य प्रदेश के मिलेट्स कोदो, कुटकी, रागी, सांवा, ज्वार, बाजरा आदि की ब्रांडिंग भी की जाएगी। साथ ही इस बार जी-20 देशों का शिखर सम्मेलन भारत में होने वाला है। फरवरी में इसकी कुछ बैठकें इंदौर में भी होंगी। ऐसे में मिलेट्स की ब्रांडिंग जी-20 देशों की बैठकों के दौरान भी की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Pravasi Bhartiya Sammelan : सम्मेलन की तैयारियां पूरी, इस दिन PM मोदी करेंगे शिरकत, मेहमानों के आने का सिलसिला जारी