ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Assembly Elections : नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखें LIST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें 144 लोगों को टिकट दिया गया है। कांग्रेस की पहली सूची में लगभग सभी बड़े नेताओं के नाम हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह लहार और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल चुरहट से चुनाव लड़ेंगे। मंदसौर से विपिन जैन को टिकट दिया गया है। बुधनी विधानसभा सीट पर शिवराज सिंह चौहान के सामने कांग्रेस ने विक्रम मस्ताल को उतारा है। दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

दिग्विजय सिंह के बेटे को राघौगढ़ से मिला टिकट

इंदौर 1 से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश विजवर्गीय के सामने कांग्रेस ने संजय शुक्ला को उतारा है। शुक्ला की यह पारम्परिक सीट है और वर्तमान में वह यहां से विधायक हैं।

इंदौर 2 से चिंतामणि चौकसे चिंटू और इंदौर – 4 से राजा मंधवानी को उतारा गया है। दिग्विजय सिंह के अनुज और पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह को चांचौड़ा, दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह को राघौगढ़, जीतू पटवारी को राऊ, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे दिवंगत सत्यदेव कटारे के बेटे हेमंत कटारे को अटेर, और पूर्व केंद्रीय मंत्री और पीसीसी चीफ रहे कांतिलाल भूरिया के बेटे डॉ विक्रांत भूरिया को झाबुआ से टिकट दिया गया है।

BJP से कांग्रेस में आए दीपक जोशी को नहीं मिला टिकट

कांग्रेस ने हाटपिपल्या से राजवीर सिंह बघेल को टिकट दिया है। इसी सीट से बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी दावेदारी ठोक रहे थे। हाटपिपल्या से मनोज चौधरी को तवज्जो दिए जाने से नाराज होकर दीपक ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया था, लेकिन 144 उम्मीदवारों की लिस्ट में उनका नाम नहीं है।

यहां देखिए किसे कहां से मिला टिकट…

 

मप्र चुनाव से जुड़ी अहम जानकारी

  • गजट नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख 21 अक्टूबर 2023
  • नाम दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर
  • स्क्रूटनी 31 अक्टूबर
  • नाम वापस लेने की तारीख – 2 नवंबर
  • मतदान की तारीख 17 नवंबर
  • मतगणना 3 दिसंबर

ये भी पढ़ें- EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस : MP में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर को वोटिंग; छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को मतदान, 3 दिसंबर को नतीजे

संबंधित खबरें...

Back to top button