भोपाल। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोनावायरस के कारण डेढ़ साल से बंद कक्षा 1 से 5वीं तक स्कूल 20 सितंबर से खोले जाएंगे। 50% क्षमता के साथ स्टूडेंट आएंगे। अभिभावकों की सहमति जरूरी होगी। इससे पहले एक सितंबर से 6वीं से 8वीं तक के स्कूल खोले गए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि कोरोना संकट के बाद मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन कर हम फिर से उस स्थिति में पहुंच चुके हैं, जहां हम शालाओं को फिर से शुरू कर सकें। ऐसे में हमने 20 सितंबर से कक्षा 1 से 12वीं तक की सभी शासकीय और अशासकीय शालाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा- बच्चों खूब पढ़ो, खूब बढ़ो और राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान दो।
एक सितंबर से खुलेंगे छठवीं से आठवीं कक्षा तक के स्कूल, 50% क्षमता के साथ बुलाए जाएंगे स्टूडेंट
11वीं के लिए भी छात्रावास 50% क्षमता के साथ खुलेंगे
शिवराज ने बताया कि हम कक्षा 11वीं के स्टूडेंट्स के लिए छात्रावास कुल 50% क्षमता के के साथ शुरू किए जाएंगे। कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं के लिए आवासीय विद्यालय शत-प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे। कक्षा 11वीं के स्टूडेंट्स के लिए भी विद्यालय और छात्रावास 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। यह कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव का महत्वपूर्ण साधन है।
#COVID19 के संकट के बाद #MPVaccinationMahaAbhiyan और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन कर हम पुन: उस स्थिति में पहुंच चुके हैं जहां हम शालाओं को फिर से शुरु कर सकें।अत: हमने 20 सितंबर 2021 से कक्षा 1 से 12वीं तक की सभी शासकीय और अशासकीय शालाओं को पुन: प्रारंभ करने का निर्णय लिया है:CM https://t.co/dAWlDA73VO
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) September 14, 2021