
अलवर। राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के कोटकासिम थाना क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर से तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि फतेहाबाद गांव के योगेश (20) और नीतेश (21) मेघवाल गुरुवार को बाइक से बीबीरानी में दिवाली का सामान लेने गए थे। जहां से सामान खरीदकर वे गांव लौट रहे थे, तभी गांव से महज एक किलोमीटर पहले विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी टक्कर हो गई। इससे योगेश और नीतेश सहित दूसरी बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि नीतेश और योगेश को परिजन अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दूसरी बाइक पर सवार हरियाणा के एक युवक की मौत हो गई, जबकि मिंटू (38) को उसके परिजन रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल ले गये, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
आज की अन्य खबरें…
कोलकाता के दक्षिणी पाटुली इलाके में विस्फोट, 9वीं कक्षा का एक छात्र घायल

कोलकाता। कोलकाता के दक्षिणी पाटुली इलाके में हुए विस्फोट में नौंवी कक्षा में पढ़ने वाला एक बच्चा घायल हो गया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र एक वस्तु से खेल रहा था और अचानक उसमें विस्फोट हो जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने बताया कि छात्र को खेल के मैदान में यह वस्तु मिली थी और उसने सोचा कि यह एक गेंद है। लड़के को बाघाजतिन स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि हमें नहीं पता कि किस चीज में विस्फोट हुआ। हो सकता है कि यह कोई पटाखा हो। हम मामले की जांच कर रहे हैं। लड़का स्थानीय निवासी है और उसकी हालत गंभीर है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और शिकायत की कि क्षेत्र में पुलिस की अपर्याप्त सतर्कता के कारण ऐसी घटना हुई।
मधेपुरा में कार की चपेट में आने से बच्ची की मौत, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मधेपुरा। बिहार में मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कार की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि भेलाही गांव के वार्ड संख्या 7 निवासी सुधीर शर्मा की 8 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी कोल्हायपट्टी चौक के समीप सड़क पार कर रही थी। इस दौरान कार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर शव को रखकर मुरलीगंज-बिहारीगंज राजकीय राजमार्ग 91 को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
पीलीभीत में बाइक के पेड़ से टकरा जाने से उसपर सवार तीन दोस्तों की हुई मौत
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के न्यूरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार रात बाइक के पेड़ से टकरा जाने से उसपर सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली पूजन के बाद तीन युवक अपने गांव शहादतगंज से कुछ दूरी पर स्थित दुबहा आश्रम मंदिर जा रहे थे, लेकिन रास्त में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई, जिससे तीनों की मौत हो गई। यह हादसा न्यूरिया थाना क्षेत्र में हुआ। तीनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, फिर पुलिस तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। न्यूरिया थाने के प्रभारी अशोक पाल ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रदीप कुमार (22), शिवकुमार (23) और गिरीश कुमार (35) के रूप में हुई है।