राष्ट्रीय

दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 के पास निर्माणाधीन साइट पर हादसा, दो मजदूरों की मौत; 6 घायल

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 के पास रविवार को निर्माणाधीन साइट पर दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि, 6 मजदूर घायल हो गए हैं। सभी घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर निर्माण का काम चल रहा था। उसी दौरान यह हादसा हुआ है।

मृतकों की हुई पहचान

मृतक मजदूरों की पहचान विकास और मनोज के रूप में हुई है। बता दें कि दोनों ही कंस्ट्रक्शन कंपनी की कॉलोनी में रहते थे और एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर एक्सपेंशन प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्य में काम कर रहे थे। हालांकि, हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चला है।

ये भी पढ़ें- गुजरात में कांग्रेस विधायक पर जानलेवा हमला, आंख के पास लगी चोट… गुस्साए समर्थकों ने की आगजनी

FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

इस घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल, ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए आगे की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- जोधपुर में सिलेंडर ब्लास्ट से 4 लोगों की मौत, 10 से ज्यादा घायल; जानें कैसे हुआ हादसा

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button