
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को कांग्रेस के देशव्यापी धरने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सिर्फ 7 मिनट 12 सेकंड धरने पर बैठे थे। इससे उनकी सक्रियता का पता चलता है। जब धरने का ये हाल है तो पार्टी का क्या होगा इसे समझा जा सकता है।
गृह मंत्री ने कमलनाथ पर बोला हमला
कमलनाथ की 4 अप्रैल को पूर्व मंत्रियों के साथ होने वाली बैठक को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि कमलनाथ शैडो कैबिनेट बनाकर मीटिंग ही कर सकते हैं, आप उनसे दौरे की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।
EOW घोटाले पर कही ये बात
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 15 महीने की अपनी सरकार में कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के अंदर कितना भ्रष्टाचार किया है। नहरों में पानी की जगह पैसा बहा दिया और नहरों का पानी सुखा दिया। ठेकेदारों को बिना काम किए 877 करोड़ रुपये का एडवांस भुगतान कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि EOW ने इस मामले में जल संसाधन विभाग के 3 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जो भी कंपनी जांच के दायरे में आएंगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
MP में आतंकी संगठन को पनपने नहीं देंगे
गृह मंत्री ने अलसुफा आतंकी संगठन से जुड़े तीन संदिग्धों को पकड़ने के लिए रतलाम पुलिस को बधाई दी। उन्होंने बताया कि संगठन का मुख्य सरगना इमरान लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों में शामिल था और पुलिस लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रही थी। MP में कानून का राज है और किसी भी तरह के आतंकी संगठन को पनपने नहीं देंगे।
प्रदेश में कोरोना के 27 नए केस
नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27 नए केस आए हैं, जबकि 23 लोग ठीक हुए हैं। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 140 हैं। प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 0.16% और रिकवरी रेट 98.70% है।
ये भी पढ़ें- MP में घरेलू बिजली हुई सबसे ज्यादा महंगी, 8 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें