
पणजी। दक्षिण गोवा में गुरुवार सुबह सड़क हादसा हो गया। स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 14 छात्र घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जाती है। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की वजह ?
जानकारी के मुताबिक, घटना बल्ली गांव के पास उस समय हुई जब 34 छात्रों को लेकर बस ‘कनकोलिम यूनाइटेड हायर सेकेंडरी’ स्कूल जा रही थी। उन्होंने बताया कि बस मुख्य सड़क से उतरकर एक खेत में घुस गई और फिर पलट गई। राज्य सरकार के ‘बाल रथ’ कार्यक्रम के तहत स्कूल को बस स्वीकृत की गई थी। चार छात्र गंभीर रूप से घायल है और उन्हें मडगांव शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है और 10 अन्य छात्रों को मामूली चोटें आई हैं।
शुरुआती जांच का हवाला देते हुए पुलिस ने बताया कि किसी कारण से बस का ‘स्टीयरिंग व्हील’ जाम हो गया और बस सड़क से उतरकर पास के खेत में पलट गई।
One Comment