इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : पालदा औद्योगिक क्षेत्र में दो बारदाना गोदामों में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

इंदौर। शहर के पालदा औद्योगिक क्षेत्र में दो बारदाना गोदामों में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के लाखों का माल जलकर खाक हो गया, गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है। वहीं आग लगने की वजह की जांच की जा रही है।

क्या है पूरा मामला

मौके पर पहुंचे एसीपी देवेंद्र धुर्वे ने बताया कि, पुलिस को बारदाना गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस और दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। करीब 4 से 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के मुताबिक, बारदाना गोदाम के मालिक निलेश अग्रवाल पिता सुरेश चंद्र अग्रवाल के पालदा इलाके में दो बारदाना गोदाम हुए हैं। जिसमें अचानक आग लग गई। वहीं आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आ पाया है, इसकी जांच की जा रही है। इसके अलावा पुलिस गोदाम मालिक से जानकारी लेकर नुकसान का आंकलन लगाने की कोशिश कर रही है।

पालदा औद्योगिक क्षेत्र में जहां आग लगी उस क्षेत्र में आसपास कई दाल-आटा मिल और अन्य कंपनियां हैं। आग अधिक फैलने की स्थिति में बड़ा हादसा हो सकता था। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में आने वाले पालदा में पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढे़ं- इंदौर : फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक; दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर पाया काबू

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button