
भोपाल। साइबर जालसाज के हौसले बुलंद हैं कि वह पुलिस से भी नहीं डरते। एक ऐसा ही एक मामला देखने में सामने आया है जिसमें भोपाल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर के नाम से फेक आईडी बनाई। जिसमें एक बच्ची की बीमारी हवाला देकर लोगों से पैसे एकत्र किए जा रहे हैं। ठगों ने फेक आईडी पर लिखा-बच्ची को ब्लड कैंसर है और उसके इलाज में मदद करें।
ये भी पढ़ें: गोलगप्पे के शौकीन सावधान! यहां गोलगप्पे खाकर 70-80 लोग हुए बीमार, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
एसीपी ने साइबर सेल को सौंपा मामला
बता दें कि भारतीय पुलिस सेवा के 2007 बैच के अधिकारी सचिन अतुलकर यूथ आइकन हैं। वह अपनी फिटनेस और बॉडी को लेकर काफी चर्चाओं में रहते हैं। उन्हें सुपर काप भी कहा जाता है। उन्हें देखकर पुलिस के साथ-साथ आजकल का युवा वर्ग भी उनकी जैसी पर्सनालिटी बनाना चाहता है। ऐसे में साइबर ठगों की फेक आईडी को एसीपी की आईडी समझकर लोग उस पोस्ट को मदद करने के लिए मैसेज फारवर्ड कर रहे हैं। इधर, एसीपी सचिन अतुलकर ने बताया कि मीडिया से मुझे जानकारी मिली है। उन्होंने यह मामला साइबर सेल को सौंप दिया है।
फेसबुक पर लगाई मदद की गुहार
साइबर जालसाज ने ठगी को अंजाम देने के लिए फेसबुक पर आर्थिक मदद की गुहार है। मैसेज में लिखा है कि बच्ची को ब्लड कैंसर है और उसके इलाज में मदद करें। मैसेज के नीचे एक नंबर भी दिया गया है। उसने लिखा-आप सब 50 रुपए की हेल्प करिए। डॉक्टर ने बोला है कि टाइम से ऑपरेशन नहीं हुआ तो वह नहीं बचेगी। उसके पास ऑपरेशन के लिए रुपए नहीं है। उसकी मदद के लिए फोन-पे और गूगल-पे से रुपए जमा करें।