राष्ट्रीय

UP Election Phase 5 Voting : सपा का आरोप- कुंडा में राजा भैया की पार्टी के कार्यकर्ता बूथ कैप्चरिंग करवा रहे, चुनाव आयोग से की शिकायत

यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है। 2.25 करोड़ वोटर्स 693 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसमें 90 महिला प्रत्याशी हैं। इस चरण में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले में 14,030 मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला

कुंडा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला हुआ है। उनकी गाड़ियां तोड़ दी गई है। 50 की संख्या में रहे लोगों ने पथराव किया है। तीन राउंड फायरिंग भी की गई है।

सपा का आरोप- मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं जनसत्ता दल के कार्यकर्ता

सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि कुंडा में राजा भैया की जनसत्ता दल के कार्यकर्ता जबरदस्ती अपने पक्ष में वोटिंग करवा रहे हैं और मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं। उनका आरोप है कि, प्रधान और दबंगों ने बूथ कैप्चरिंग की है।

कई जगह ईवीएम में गड़बडी

प्रयागराज, अयोध्या, प्रतापगढ़, सिराथू समेत 200 से ज्यादा बूथ पर ईवीएम में गड़बडी के चलते वोटिंग बाधित हुई। सपा ने भी शुरुआती तीन घंटे में ईवीएम से जुड़ी 75 से ज्यादा शिकायतें चुनाव आयोग से कीं।

सुबह 9 बजे तक 8.02 फीसदी वोटिंग

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए वोटिंग जारी है। सुबह 9 बजे तक यानि शुरूआती दो घंटों में 8.02 फीसदी वोटिंग हुई है। ये जानकारी चुनाव आयोग ने दी है।

अपने प्रदेश के उत्थान के लिए वोट करें: योगी

सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज पंचम चरण है। अपने प्रदेश के उत्थान के लिए, सुशासन, सुरक्षा व सम्मान की प्राप्ति के लिए, भय मुक्त, दंगा मुक्त, अपराध मुक्त परिवेश के लिए सभी सम्मानित मतदाता गण अपने वोट का प्रयोग अवश्य करें। अतः संकल्प करें कि पहले मतदान फिर जलपान।’

सरकार हमारी ही बनेगी- रीता बहुगुणा

प्रयागराज में भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान दिया। उन्होंने कहा, “सरकार हमारी ही बनेगी। हम 300 से ज़्यादा सीटों की उम्मीद कर रहे हैं।”

भाजपा 300 का आंकड़ा पार करेगी- सिद्धार्थनाथ सिंह

राज्य सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रयागराज में मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट दिया। उन्होंने कहा, “भाजपा 300 का आंकड़ा पार करेगी।”

अमेठी से भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह ने डाला वोट – फोटो : ANI

ये लड़ाई अत्याचारियों के खिलाफ लड़ने वालों की है- संजय सिंह

अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी संजय सिंह ने अमेठी के एक मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने कहा, “ये लड़ाई अत्याचारियों के खिलाफ लड़ने वालों की है। अमेठी कभी किसी का गढ़ नहीं रहा, यह केवल यहां के लोगों का और हम लोगों का गढ़ था।”

केशव प्रसाद मौर्य ने कौशाम्बी में अपने आवास पर पूजा की

पांचवें चरण का मतदान शुरू होते ही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने घर पर की पूजा। मौर्य सिराथू से चुनाव मैदान में हैं।

पीएम मोदी ने की वोटिंग की अपील

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा है- उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के उत्सव का आज पांचवां चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपना कीमती वोट अवश्य दें।

अपने परिवार के साथ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी पहुंचे साईं की शरण में… – फोटो : एएनआई

सिद्धार्थनाथ सिंह ने की पूजा

यूपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और उनके परिवार ने पांचवें चरण के मतदान के लिए प्रयागराज के साईं बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की। सिद्धार्थ नाथ सिंह इलाहाबाद पश्चिम से चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने कहा,”BJP की सरकार बनने जा रही है। 2017 से पहले विकास, क़ानून व्यवस्था चरमरा रखी थी। अब लोगों को लगता है कि मैं उन्हें शांति, विकास दे पाया हूं।

ये भी पढ़ें- यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने की पीएम मोदी से बात; UNSC में समर्थन देने का किया अनुरोध, कहा- हमारे घरों पर हो रही अंधाधुंध फायरिंग

कौन कहां से आजमा रहा है किस्मत

अमेठी की पूर्व रियासत के मुखिया संजय सिंह अमेठी में इस बार बीजेपी से उम्मीदवार हैं, जबकि राज्य के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ जिले की पट्टी, खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज जिले की पश्चिम विधानसभा सीट, नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी इसी जिले की दक्षिण सीट, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री गोंडा जिले की मनकापुर (सुरक्षित) और राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बांदा में तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में घुसी, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button