
नई दिल्ली। पेरिस में आयोजित ओलंपिक-2024 में भाग लेने के बाद भारतीय पहलवान विनेश फोगट भारत लौट आई हैं। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर विनेश ने कहा- “पूरे देशवासियों का बेहद धन्यवाद, मैं बहुत भाग्यशाली हूं।” अपना स्वागत देखकर विनेश भावुक हो उठीं।
विनेश का स्वागत करने पहुंचे कई पहलवान
विनेश को एयरपोर्ट पर लेने पहुंचे पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा- “देशवासी उन्हें प्यार दे रहे हैं, आप देख सकते हैं कि देश ने उनका किस तरह स्वागत किया है।”
भारतीय पहलवान सत्यव्रत कादियान ने कहा- “विनेश फाइटर थी, फाइटर है और फाइटर रहेगी और हमारे लिए वो चैंपियन है। हम उसका चैंपियन की तरह स्वागत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।”
पहलवान साक्षी मलिक ने कहा- “मैं चाहती हूं कि विनेश को मान-सम्मान ज्यादा से ज्यादा प्राप्त हो… उन्होंने (भारत सरकार ने) इसके मेडल के लिए पूरी मदद की।”
देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1824689772989718799
विनेश फोगाट के भाई हरिंदर पूनिया ने कहा- “सभी लोग उनको हौसला देने के लिए आगे आ रहे हैं। वो पदक नहीं जीत सकी, लेकिन इससे हमारा हौसला कम नहीं हुआ है।”
पहलवान सत्यव्रत कादियान ने कहा-“विनेश फाइटर थी, फाइटर है और फाइटर रहेगी और हमारे लिए वो चैंपियन है। हम उसका चैंपियन की तरह स्वागत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।”
मेडल की दौड़ से बाहर हो गई थीं विनेश
ओलंपिक के फाइनल मुकाबले के दिन विनेश फोगाट का वजन तय मानकों से 100 ग्राम अधिक पाया गया था, जिसकी वजह से उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। विनेश ने सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील की थी। हालांकि इसका फैसला 16 अगस्त को सुनाया जाना था, परंतु CAS (Court of Arbitration) ने उससे पहले ही उनकी अपील खारिज कर दी थी।
विनेश ने कुश्ती से ले लिया संन्यास
फाइनल मुकाबले से पहले ही अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश फोगाट ने 8 अगस्त को कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने ‘X’ पर मायूस होकर लिखा था, “मां, कुश्ती मुझसे जीत गई, मैं हार गई. मुझे माफ करना, आज आपका सपना और मेरा साहस टूट गया है। मेरे अंदर अब ज्यादा हिम्मत नहीं बची है। कुश्ती को मेरा सलाम, मेरा करियर 2001-2024 तक ही था।”
ये भी पढ़ें- ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम के ससुर की भैंस चर्चा में… मांगा कुछ और मिला कुछ