भोपालमध्य प्रदेश
ट्रेंडिंग

शराब दुकानों पर बिलिंग सिस्टम फेल! पक्के बिल की जगह दुकानदार दे रहे सिर्फ मैनुअल बिल, इधर ग्राहक कह रहे हैं – ‘अरे बिल-विल छोड़ो और दारू की बाटल दो’

बिलिंग सिस्टम शुरू होने से शराब की दुकानों के बाहर शराबी मैनुअल बिल फेंक कर चले जाते हैं। ऐसी स्थिति को देखकर अब दुकानदार मैनुअल बिल भी बनाने से कतराने लगे हैं। शाम होते ही शराब की दुकानों पर जमघट लगना शुरू हो जाता है।

भोपाल। राजधानी सहित प्रदेश की सभी देशी और विदेशी शराब दुकानों पर बुधवार से पक्का बिल देने की शुरुआत हो गई है। लेकिन आबकारी विभाग द्वारा शुरू की गई यह सुविधा दुकानदारों के साथ ही नियमित रुप से शराब का सेवन करने वाले ग्राहकों के लिए जी का जंजाल बनती जा रही है। इसकी एक वजह तो यह है कि बिल की सुविधा शुरू होने से दुकानों में भीड़ बढ़ रही है और दूसरी वजह यह है कि भीड़ बढ़ने की वजह से ग्राहकों के इंतजार करने का सब्र टूटता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर आबकारी विभाग ने सख्त निर्देश दिए हैं कि जो भी शराब की दुकान पक्का बिल नहीं देगी, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

शराब हाथ में आते ही दुकान पर फेंक देते हैं बिल

ऐसी स्थिति में ज्यादातर शराबी बगैर बिल के ही शराब ले रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शराब की दुकान में बैठे दुकानदार प्रिंटेट पक्के बिल की जगह मैनुअल बिल दे रहे हैं। इतनी लेटलतीफी और बिल के इंतजार के झंझट से परेशान ग्राहकों को बिल से ज्यादा मतलब शराब की बोतल से है, इसलिए बिलिंग सिस्टम ग्राहकों को भी रास नहीं आ रहा है। बिलिंग सिस्टम शुरू होने से शराब की दुकानों के बाहर शराबी मैनुअल बिल फेंक कर चले जाते हैं। ऐसी स्थिति को देखकर अब दुकानदार मैनुअल बिल भी बनाने से कतराने लगे हैं। शाम होते ही शराब की दुकानों पर जमघट लगना शुरू हो जाता है।

शराब दुकानदारों द्वारा कुछ इस तरह के मैनुअल बिल अपने ग्राहकों को दिए जा रहे हैं।

पहले दिन रहा अफरा-तफरी का माहौल

बिलिंग सिस्टम को लेकर पहले दिन शराब दुकानों पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। कई शराब दुकान वालों ने बिल नहीं दिया। वहीं कुछ शराब दुकान वालों का कहना था कि अब तक आबकारी विभाग ने यह स्पष्ट निर्देश नहीं दिए हैं कि हर ग्राहक को बिल देना है या नहीं। इसलिए वर्तमान में जो ग्राहक बिल मांग रहे हैं, उन्हें ही बिल दिया जा रहा है।

बिल काटने पर कई दुकानों पर बढ़ी भीड़

राजधानी में शराब दुकानों का ठेका शिवहरे लिकर्स के पास है। बुधवार सुबह से यह नियम लागू हुआ, तो दुकानदार बिल देने में आनाकानी करते रहे। कुछ दुकानदारों का कहना था कि अब तक एक्साइज विभाग से उन्हें इस संबंध में कोई निर्देश नहीं मिले हैं। वहीं कई शराब दुकानों पर बिल काटने में समय लगने के कारण भीड़ बढ़ गई। इससे अफरा-तफरी का माहौल रहा। पांच नंबर स्टॉप, न्यू मार्केट के जीटीबी कॉम्पलेक्स, एमपी नगर, पीएण्डटी चौराहा, बिट्टन मार्केट, पिपलानी, आनंद नगर में शराब दुकानों के सामने शाम के समय काफी भीड़ रही।

रोजाना शाम को होगी अव्यवस्था

शराब दुकानों में शाम के समय भीड़ ज्यादा होती है। कुछ लोगों का कहना है कि एक-एक ग्राहक को बिल देने में दुकानदार को काफी समय लगेगा। इससे शराब दुकानों पर अफरा-तफरी मचेगी। क्योंकि शाम होते ही दुकानों में भीड़ बढ़ना शुरू हो जाती है। बिलिंग करते समय वक्त भी ज्यादा लगता है। ऐसे में यहां स्थिति नियंत्रण के बाहर होती नजर आती है।

मैनुअल बिल नहीं पक्का बिल है जरूरी, नहीं तो होगी कार्रवाई

इधर, आबकारी विभाग के सहायक आयुत अजय शर्मा ने पीपुल्स समाचार को बताया कि शराब खरीदने पर बिल देने का प्रावधान किया गया है। यदि कोई शराब दुकानदार पक्का बिल देने में आनकानी करता है, तो शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button