ताजा खबरराष्ट्रीय

महाकुंभ के बीच मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, प्रयागराज में हो सकती है बारिश, जानें मौसम का हाल

पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ का असर कई क्षेत्रों में दिखाई दे रहा है। मैदानी इलाकों में कोहरे और ठंड की मार से लोग परेशान हैं और कड़ाके की सर्दी से ठिठुर रहे हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान, यूपी-बिहार, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा-पंजाब जैले तमाम राज्यों में करीब महीने भर से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं उत्तरप्रदेश की बात करें तो मौसम विभाग ने महाकुंभ के बीच बारिश और कोहरे की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने 17 और 18 जनवरी के लिए चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने ठंड बढ़ने का अनुमान जताया है। बता दें कि, अगले 2-3 दिनों में तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक ने का की पूर्वी उत्तर प्रदेश, विशेष रूप से प्रयागराज में आज से बारिश और कोहरे की स्थिति बन सकती है। कोहरा भले ही घना न हो, लेकिन इसका प्रभाव अधिक रहेगा। इसी कारण हमने इस क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं में उत्साह

प्रयागराज में 45 दिनों तक महाकुंभ चल रहा है। जहां करोड़ों साधू-संत और श्रद्धालु कुंभ मेलें में पहुंचे हुए हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने बारिश और कोहरे की स्थिति को देखते हुए जो ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, इस वजह से महाकुंभ में पहुंचे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु शामिल हो चुके हैं। विशेष रूप से, इस आयोजन में 10 लाख से अधिक कलपवासी भी भाग ले रहे हैं, जो एक महीने तक संगम के किनारे रहकर तपस्या और पूजा-अर्चना करते हैं। बदलते मौसम और ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक है।

प्रशासन ने किए व्यापक इंतजाम

महाकुंभ, जो विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है। यहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में स्नान कर मोक्ष प्राप्ति की कामना की जाती है। इस बार ठंड और बारिश के बीच श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। हालांकि बदलते मौसम के मद्देनजर सावधानी बरतने और मौसम विभाग की सलाह का पालन करने की अपील भी की गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button