
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच वाइफ आलिया भट्ट के लिपस्टिक वाले Sk बयान की वजह से एक्टर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं… हालांकि, रणबीर इस सोशल जंग में डटे हुए हैं और उन्होंने ट्रोलर्स को आड़े हाथों लेते हुए करारा जवाब दिया है।
जानिए रणबीर ने क्या कहा…
सोशल मीडिया पर फैंस के साथ हुए एक लाइव इंटरेक्शन में रणबीर ने ट्रोलिंग पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा- ‘मैं सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहता, लिहाजा मुझे इन चीजों का सामना करने की जरूरत नहीं है… पर मैं फील करता हूं कि निगेटिविटी भी बहुत जरूरी है, खासतौर से तब, जब आप एक कलाकार हों। आपकी लाइफ में हर चीज होती रहनी चाहिए… जिससे बैलेंस बना रहे।”
देखें VIDEO – https://x.com/RKs_Tilllast/status/1716785146433818645?s=20
मेरी ये इमेज फिल्मों और मीडिया की देन
रणबीर ने इस पर आगे बात करते हुए कहा- “आप जानते हैं कि एक कलाकार होने से आपके बारे में कई सारी बातें और राय बना ली जाती हैं। जरूरी नहीं कि यह सभी सच हों। यदि आप इसे थोड़ा सा भी सच मानते हैं, तो वो मैं नहीं हूं। दरअसल, यह मेरी वो इमेज है जो मेरे किरदारों, फिल्मों या फिर मीडिया ने बनाई है।” इसके साथ ही इस फिल्मी सांवरिया ने दावा किया कि उन्होंने एक आर्टिकल में खुद के टॉक्सिक होने की बात पढ़ी है, जो यकीनन सच से परे है।
यह है पूरा मामला
आलिया भट्ट ने कुछ माह पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि रणबीर को उनका लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं है… और वो इसे पोंछने के लिए कहते हैं… इस साक्षात्कार में आलिया ने कहा था कि “जब रणबीर बॉयफ्रेंड थे, तब से ही वो ऐसा करने को कहते हैं क्योंकि उन्हें मेरे लिप्स का नेचुरल कलर पसंद है।” इस कमेंट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रणबीर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। कई यूजर्स ने तो रणबीर को टॉक्सिक पार्टनर तक बता दिया था। इस इंटरव्यू में रणबीर ने अपकमिंग प्रोजेक्ट रामायण को लेकर भी बात की। उन्होंने दावा किया कि फिलहाल रामायण को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन वे इसे लेकर बहुत एक्साइटेड हैं।
ये भी पढ़ें- Shastry VS Shastry Trailer : दादा-दादी और पोते से जुड़ी कहानी कर देगी भावुक… देखें VIDEO