राष्ट्रीय

हुबली में PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, रोड शो के दौरान पीएम की कार के पास पहुंचा युवक

कर्नाटक। कर्नाटक के हुबली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक की खबर सामने आई है। दरअसल, रोड शो के दौरान एक युवक अचानक पीएम मोदी की कार के पास माला लेकर पहुंच गया। युवक ने पीएम मोदी को माला पहनाने की कोशिश भी की, तभी सुरक्षाकर्मियों ने युवक को तुरंत पीएम के पास जाने से रोक लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पीएम मोदी की सुरक्षा में नहीं हुई चूक : पुलिस कमिश्नर

इस मामले में पुलिस कमिश्नर का बयान सामने आया है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक नहीं हुई है। जबकि, वायरल हो रहे वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है किस तरह रोड शो के दौरान पीएम मोदी की कार के पास युवक आ जाता है।

बीजेपी मिशन कर्नाटक में जुटी

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक दौरे पर 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने आए हैं। बता दें कि कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसे देखते हुए बीजेपी समेत तमाम राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पिछले काफी समय से बीजेपी मिशन कर्नाटक में जुटी है। पार्टी की कोशिश है कि सत्ता परिवर्तन न हो और एक बार फिर बीजेपी की ही सरकार राज्य में बने। इसी को देखते हुए खुद प्रधानमंत्री मिशन कर्नाटक में जुटे हैं। जिसके तहत हुबली में यह रोड शो किया जा रहा है। रोड शो के दौरान सड़क किनारे सैकड़ों की संख्या में लोग पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान कार से बाहर निकलकर पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button