ग्वालियरमध्य प्रदेश

Gwalior News : ATM काटकर लाखों रुपये लूटने का मामला, मेवाती गैंग का तीसरा सदस्य पकड़ाया

ग्वालियर। ग्वालियर, मुरैना सहित देश के तीन राज्यों में एटीएम काटकर लाखों रुपये लूटने वाली मेवाती गैंग का तीसरा सदस्य ग्वालियर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पकड़ा गया आरोपी राजस्थान के धौलपुर का रहने वाला है और जेल में मेवाती गैंग के सदस्यों के साथ उसकी मुलाकात हुई। इसके बाद उनके साथ मिलकर एटीएम काटकर लूट करने लगा। उसके पास से 8 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने उसके दो साथियों को दबोचा, लेकिन दिल्ली पुलिस लूटी गई रकम बरामद नहीं कर पाई है।

क्या है मामला ?

दरअसल, 10-11 जनवरी की रात ग्वालियर के मुरार और बहोड़ापुर इलाके में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के दो एटीएम बूथ में क्रेटा कार से आए बदमाश घुसे। मशीनें काटी और दोनों एटीएम से 53.04 लाख रुपये लूटकर ले गए। इसी गैंग ने मुरैना में 14 लाख रुपये लूटे। मुरैना टोल से भागे और शाम में एटीएम काटकर लूट की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इन घटनाओं के बाद से ही एसएसपी अमित सांघी ने एएसपी राजेश दंडोतिया, क्राइम ब्रांच के डीएसपी ऋषिकेष मीणा, क्राइम ब्रांच प्रभारी दामोदर गुप्ता, एएसआई राजीव सोलंकी और उनकी टीम को आरोपियों की तलाशी के लिए लगाया था। इसके अलावा बहोड़ापुर थाने की टीम भी लगी थी।

तवाडू गांव के जिन बदमाशों की तलाश में ग्वालियर क्राइम ब्रांच लगी थी, उनके दो साथी शोहराब उर्फ सब्बा और समीर खान को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उठा ले गई। इस गैंग के दूसरे साथियों की घेराबंदी में ग्वालियर क्राइम ब्रांच लगी थी। बीती रात घेराबंदी कर एक आरोपी को पकड़ लिया गया है। आरोपी का नाम यशवीर गुर्जर निवासी राजस्थान बताया गया है। उसने ही शोहराब, समीर और अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की थी।

पुलिस पूछताछ में पता लगा है कि पकड़ा गया आरोपी ग्वालियर में 5 साल रह चुका है और यह ट्रक टैंकर चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है। आरोपी जब तिहाड़ जेल में बंद था, तभी मेवाती गैंग के संपर्क में आया। जिसके बाद ग्वालियर में एटीएम की रैकी करके इस वारदात को अंजाम दिया गया।

ग्वालियर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button