
ऋतिक रोशन बॉलीवुड के मोस्ट चार्मिंग एक्टर्स में से एक हैं। वे अपनी एक्टिंग के साथ-साथ डांस मूव्स और गुड लुक्स के लिए भी जाने जाते हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद फैंस ने उन्हें नया नाम ‘जमीनी आदमी’ दिया है।
ऋतिक ने छुए फैन के पैर
ऋतिक रोशन के वायरल हो रहे वीडियो में एक्टर को को एक इवेंट में भरी भीड़ के सामने स्टेज पर देखा जा सकता है। एक फैन को हैम्पर लेने के लिए स्टेज पर बुलाया गया तभी वो एक्टर के पैर छूने लगा, जिसके बाद ऋतिक रोशन उसे रोकते हैं और तुरंत खुद भी युवक के पैर छू लेते हैं। इसके बाद वह फोटो भी क्लिक करवाते हैं।
#ऋतिक_रोशन ने पब्लिक प्लेस में छुए फैन के पैर, देखें #वायरल_VIDEO#PeoplesUpdate #HrithikRoshan pic.twitter.com/nhzAkkmKgf
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 28, 2022
फैंस ने की जमकर तारीफ
ऋतिक के इस वीडियो ने फैंस के साथ-साथ ट्रोलर्स का भी दिल जीत लिया है। ट्रोलर्स ने वीडियो वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘अब ऋतिक की फिल्म विक्रम वेधा को कोई बायकॉट नहीं करेगा।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘ऋतिक जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं।’
विक्रम वेधा में नकारात्मक किरदार निभाएंगे ऋतिक
ऋतिक और सैफ अली खान करीब 20 साल बाद फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म में ऋतिक नकारात्मक किरदार में दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म साउथ की रीमेक है, जिसमें आर माधवन और विजय सेतुपति मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।
ये भी पढ़ें- मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का टीजर आउट, सैफ-ऋतिक में होगा टकराव; इस दिन होगी रिलीज