बॉलीवुडमनोरंजन

पैरेंट्स को लेकर विक्टिम कार्ड खेलती हैं सारा अली

हाल में एक वेबसाइट के इंटरव्यू में सारा से पूछा गया कि क्या उन्होंने और इब्राहिम ने कभी अपने माता-पिता को लेकर विक्टिम कार्ड प्ले किया है। सारा मुस्कुराई, और कहा कि निश्चित रूप से यह उनके पास है, उन्होंने कहा, कभी-कभी हमने विक्टिम कार्ड खेला, जैसे, 11 साल की उम्र में अब्बा यहां नहीं हैं मम्मी, यह हमें दे दो, या 15 साल की उम्र में अब्बा, तुम हमारे साथ नहीं रहते, यह हमें दे दो। उन्होंने मजाक में कहा कि वह अभी भी ऐसा करती है बस 11 और 15 को 26 से बदल दो।

संबंधित खबरें...

Back to top button