
भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज धर्मशाला के स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत यह सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है। अब कप्तान रोहित की अगुवाई वाली टीम की नजर क्लीन स्वीप पर होगी। इससे पहले भारतीय टीम रोहित की अगुवाई में ही न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज 3-0 के अंतर से जीत चुकी है।
ये भी पढ़ें: IND vs SL 2nd T-20 : दूसरे मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त, टीम इंडिया की लगातार 11वीं जीत
विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहेगा भारत
भारत ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में लगातार 11वीं जीत दर्ज की है। अब भारत वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी से सिर्फ एक जीत दूर है। अफगानिस्तान ने लगातार 12 टी-20 मैच जीते थे। रोहित की कप्तानी में यह लगातार तीसरी टी-20 सीरीज और ओवरऑल चौथी सीरीज जीत है। उन्होंने इस दौरान पिछले साल न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में 3-0 से, इस साल वेस्टइंडीज को वनडे और टी-20, दोनों सीरीज में 3-0 से हराया और अब श्रीलंका पर भी 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने घरेलू जमीन पर टी-20 फॉर्मेट में लगातार सातवीं सीरीज अपने नाम की है।
क्या है पिच का हाल ?
सीरीज का तीसरा मैच भी धर्मशाला में ही खेला जाएगा। यहां कल हुए मुकाबले में भारत ने बाद में बल्लेबाजी करते हुए आसानी से बड़े लक्ष्य को हासिल किया था। धर्मशाला की पिच शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को फायदा देगी।ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-XI
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार/आवेश खान, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), रवि बिश्नोई/कुलदीप यादव
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-XI
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, धनुष्का गुणथिलका, कामिल मिशारा (विकेटकीपर), दिनेश चंडीमल, चरित असलंका, चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, जेनिथ लियानागे, एशियाई डेनियल, शिरान फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो।