
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने फैंस को ईद के मौके पर खास तोहफा दिया। हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट, बांद्रा की बालकनी से फैंस को ईद की मुबारकबाद दी। सलमान को देखने के लिए उनके घर के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सोमवार शाम को उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिनमें वह सफेद पठानी सूट में नजर आए। उनके साथ बालकनी में उनके भांजे-भांजी आयत शर्मा और आहिल शर्मा भी मौजूद थे।
सलमान के घर की सुरक्षा बढ़ी
जनवरी 2025 में सलमान खान ने अपनी सुरक्षा और ज्यादा कड़ी कर दी थी। गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी को अब पूरी तरह बुलेटप्रूफ ग्लास से ढक दिया गया है। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से लगातार मिल रही धमकियों के कारण यह कदम उठाया गया। इससे पहले अक्टूबर 2024 में उनके करीबी दोस्त और नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा और बढ़ा दी गई थी। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, हिटमैन का असली टारगेट सलमान ही थे। लेकिन उनकी कड़ी सुरक्षा के कारण हमला नहीं हो सका।
फिल्म ‘सिकंदर’ का भी तोहफा
ईद के मौके पर सलमान खान ने अपने फैंस को एक और सरप्राइज दिया। उनकी फिल्म ‘सिकंदर’, जो ए.आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी है, 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रही हैं। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
हर साल की तरह इस बार भी फैंस सलमान की एक झलक पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार थे। कुछ फैंस तो पेड़ों पर चढ़ गए, ताकि पुलिस की लाठियों से बचते हुए भाईजान का दीदार कर सकें। सलमान खान की लोकप्रियता का ये नजारा हर ईद पर देखने को मिलता है, और इस बार भी उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया।
ये भी पढ़ें- अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, इटारसी के पास बोगी को अलग कर रवाना की ट्रेन