ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशमनोरंजन

भोपाल की सड़कों पर स्कूटर से घूमते दिखे कपिल शर्मा, वीडियो हुआ वायरल, सीएम मोहन यादव से भी मिले

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्कूटर से घूमते हुए शहर की खूबसूरती का मजा लेते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, कपिल शर्मा किसी फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल आए हैं। शूटिंग के दौरान वह शहर की सड़कों पर स्कूटर चलाते दिखे, जिसे देखकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं।

फैंस को पसंद आया देसी स्टाइल

कपिल शर्मा का भोपाल की गलियों में स्कूटर चलाने का यह देसी अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। 

सीएम मोहन यादव से की मुलाकात

अपने इस भोपाल दौरे में कपिल शर्मा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी मिल चुके है।  दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। इस खास मुलाकात का वीडियो खुद सीएम मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

ये भी पढ़ें- भोपाल में सीरियल किलर को आजीवन कारावास, 5 दिनों में की थी 4 चौकीदारों की हत्या

संबंधित खबरें...

Back to top button