राष्ट्रीय

Goa Election Results : पी चिदंबरम बोले- हमें लोगों का फैसला मंजूर है, लेकिन…

गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम का बड़ा बयान सामने आया है। चिदंबरम ने कहा कि हम गोवा के लोगों के फैसले को स्वीकार करते हैं। हमारे उम्मीदवारों ने कई बाधाओं के बावजूद बहादुरी से लड़ाई लड़ी। लोगों ने बीजेपी को सत्ता में लाने के लिए वोट किया और हम इसे स्वीकार करते हैं। कई निर्वाचन क्षेत्रों में हम बहुत कम अंतर से हारे।

उम्मीद के विपरीत रहे नतीजे

जानकारी के मुताबिक, चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस का प्रदर्शन इस बार गोवा में अच्छा नहीं रहा और पार्टी सिर्फ 11 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई। कांग्रेस को उम्मीद थी कि इस बार गोवा में उसकी सरकार बनेगी, लेकिन नतीजे उसकी उम्मीद के विपरीत आए। इसको लेकर कांग्रेस के कई दिग्गजों ने प्रतिक्रिया दी है।

जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। जनादेश जीतने वालों को शुभकामनाएं। मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं। हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हित के लिए काम करते रहेंगे।

हमें धरातल पर काम करने की जरूरत

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि गोवा और उत्तराखंड से सीख है कि हमें धरातल पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम जिम्मेदारी के साथ जनता के मुद्दे उठाते रहेंगे। इसके साथ ही सुरजेवाला ने कहा कि हम नए और बदली रणनीति के साथ वापस लौटेंगे।

ये भी पढ़ें : Punjab Election Results : पंजाब में आप की बंपर जीत पर बोले अरविंद केजरीवाल- अब पूरे देश में आएगा इंकलाब

संबंधित खबरें...

Back to top button