इंदौरमध्य प्रदेश

सितंबर के 17 दिन में मिले डेंगू के 162 नए मरीज, अब तक 225

अगस्त की तुलना में सितंबर में दोगुना मामले आए सामने

पीपुल्स संवाददाता, इंदौर। शहर में डेंगू का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अगस्त की तुलना में सितंबर के 17 दिनों में दोगुना से अधिक नए मामले आए हैं। अगस्त में जहां कुल 63 मरीज मिले थे, वहीं सितंबर के 17 दिनों में 162 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग में दर्ज आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक 225 मामले दर्ज हुए हैं। इनमें पुरुषों की संख्या 120 और महिलाओं की संख्या 105 है, जबकि 38 बच्चे भी डेंगू से ग्रसित हुए हैं। शुक्रवार को 22 नए मरीजों में 14 पुरुष, 8 महिला और 5 बच्चे शामिल हैं। शुक्रवार को 8 साल के बच्चे से लेकर 69 वर्ष का पुरुष संक्रमित मिले। आज विजय नगर, इनफिनिटी, साकेत नगर, स्कीम नं. 114 जैसे पॉश रहवासी इलाकों में भी संक्रमित सामने आए हैं।

780 घरों के सर्वे में 28 में लार्वा

स्वास्थ्य विभाग डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा सर्वे कर रहा है। मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल ने बताया कि शुक्रवार को 780 घरों में लार्वा सर्वे किया गया, जिनमें 28 में डेंगू का लार्वा मिला, जिन्हें तत्काल नष्ट कर दिया गया। सीएमएचओ ने निजी अस्पतालों में आ रहे संभावित और संक्रमित डेंगू के मरीजों के सैंपल शासकीय पीसी सेठी और एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजने ने निर्देश जारी किए हैं, जहां अलाइजा टेस्ट होने के बाद ही डेंगू होने या नहीं होने की पुष्टि की जाएगी।

माह      संक्रमित

जून          02

जुलाई      09

अगस्त    63

सितंबर  162

संबंधित खबरें...

Back to top button