ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सांची में महाबोधि महोत्सव शुरू, देश-विदेश से आए श्रद्धालु, शोभायात्रा निकाली, मंत्री प्रहलाद पटेल हुए शामिल

सांची। रायसेन जिले के सांची में दो दिवसीय सांची महाबोधि महोत्सव की शुरुआत हुई। महोत्सव के दौरान पहले दिन महाबोधि श्रीलंका सोसाइटी से सांची स्तूप तक भगवान बुद्ध की शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में देश विदेश से आए बौद्ध धर्म के अनुयायी शामिल हुए। महोत्सव के लिए जापान, श्रीलंका, वियतनाम, मलेशिया सहित कई देशों के श्रद्धालु सांची आए हैं। ये महोत्सव साल में एक बार ही किया जाता है।

तलघर से निकाले अस्थि कलश

महोत्सव के तहत भगवान बुद्ध के प्रिय शिष्य सारिपुत्र और महामोदगल्यान के अस्थि कलशों को तलघर से निकाल कर इनकी पूजा-अर्चना की गई और इन्हें आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा गया। साल में एक बार सांची महोत्सव के लिए ही इन दोनों शिष्यों के अस्थि कलशों को तलघर से बाहर निकाला जाता है। तलघर की एक चाबी जिला प्रशासन के पास और एक श्रीलंका सोसाइटी के पास रहती है।

मंत्री प्रहलाद पटेल की पूजा-अर्चना

महोत्सव के पहले दिन मध्य प्रदेश शासन के पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अनुराधा शंकर भी शामिल हुई। मंत्री प्रहलाद पटेल ने अस्थि कलश की पूजा-अर्चना में भाग लिया।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

जिला प्रशासन ने महोत्सव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तमाम व्यवस्थाएं की हैं। सभी जगह पुलिस तैनात रहेगी, जिसके लिए 300 से अधिक पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी मेला स्थल पर नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें- Mandsaur News : लोकायुक्त ने ASI के सहयोगी को 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, कार्रवाई न करने के एवज में मांगी थी घूस

संबंधित खबरें...

Back to top button