मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर अगले सप्ताह से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण को लेकर प्रक्रिया शुरू होगी। नवंबर के आखिरी सप्ताह में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो सकता है। जानकारी के अनुसार, जल्द ही राज्य में लंबित पंचायत चुनाव करवाए जा सकते हैं। आरक्षण होने के बाद निर्वाचन आयोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा कभी भी कर सकता है।
तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव
प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव तीन चरणों में करवाए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तरफ से तैयारियां पूर कर ली हैं। अब जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण होना बाकी है। जो पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अगले सप्ताह कर सकता है।
निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की हुई बैठक
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर कलेक्टरों के साथ जिला निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों के साथ बैठक हो गई है। मतदाता सूची और मतदान केंद्र संबंधी तैयारी हो चुकी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह जिला निर्वाचन अधिकारियों से तैयारियों को लेकर बात कर चुके हैं।
इन अधिकारियों को हटाने के दिए निर्देश
सभी विभागों को जिले में चार से पांच साल की अवधि में तीन वर्ष से एक स्थान पर पदस्थ अधिकारियों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को जिला अध्यक्ष पद के आरक्षण की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने के लिए कहा गया है। विभाग ने भी इसकी तैयारी कर ली है।
मध्यप्रदेश से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें