
कई अफवाहों और अटकलों के बाद, आखिरकार बी टाउन के क्यूट कपल की बिग फैट वेडिंग होने जा रही है। सभी समारोह मुंबई के पाली हिल्स के अपार्टमेंट परिसर वास्तु में होंगे। दिवंगत ऋषि कपूर और सभी पूर्वजों की याद में पितृ पूजा के बाद गणेश पूजा हुई। इसके बाद अब मेहंदी-हल्दी जैसी प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू हो गई हैं।
लग गई आलिया के हाथों में मेहंदी
आलिया के हाथों में मेहंदी लग गई है। ये हम नहीं बल्कि आलिया के पापा महेश भट्ट और बहन पूजा भट्ट की तस्वीरें बता रही है। पूजा और महेश भट्ट वास्तु से निकल चुके हैं। पैपराजी को पूजा भट्ट ने अपने हाथों में लगी मेहंदी दिखाई। उनकी मेहंदी देख, कह सकते हैं कि आलिया के हाथों में भी रणबीर के नाम की मेहंदी रच चुकी है।

कार्यक्रम में पारंपरिक, लोक और शास्त्रीय गीतों का मिश्रण बजाया जा रहा है। एक लाइव सिंगर ‘मेरा लौंग गवाचा’ और शादी से जुड़े दूसरे पंजाबी और हिंदी गाने गाए जा रहे हैं। नीतू कपूर, रिद्धिएमा साहनी, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, अरमान जैल, रीमा जैन, अयान मुखर्जी, करण जौहर समेत अन्य गेस्ट्स पहुंच चुके हैं।






सिर्फ 28 मेहमानों को किया है इनवाइट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल की वेडिंग में सिर्फ 28 मेहमानों को ही इनवाइट किया गया है। शादी के लिए सिक्योरिटी के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। मुंबई की बेस्ट सिक्योरिटी फोर्स ‘9/11’ एजेंसी को सिक्योरिटी की जिम्मेदारी दी गई है।


मेहमानों के मोबाइल कैमरों पर टेप
वास्तु अपार्टमेंट में आने वाले हर व्यक्ति के मोबाइल फोन के कैमरों को टेप चिपका कर बंद किया जा रहा है, जिससे कोई भी सेरेमनी के फोटोज और वीडियोज लीक न कर सके। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। शादी में वीआईपी गेस्ट की सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए 250 से ज्यादा बाउंसर्स भी तैनात किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- रणबीर-आलिया वेडिंग: शादी से पहले अयान मुखर्जी का खास तोहफा, ब्रह्मास्त्र के केसरिया गाने का ग्लिम्प्स शेयर कर दी बधाई