
बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में हॉक फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। पाथरी पुलिस चौकी अन्तर्गत हर्रानाला के जंगल में मुठभेड़ के दौरान ईनामी नक्सली मारा गया है। बता दें कि मारे गए नक्सली पर 12 लाख रुपए का ईनाम था। एएसपी विजय डाबर ने ये जानकारी दी है।

मुठभेड़ में जवानों को मिली सफलता
एएसपी विजय डाबर से मिली जानकारी के अनुसार हर्रानाला के जंगल में हॉक फोर्स और जिला बल के साथ नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने बहादुरी के साथ लड़ते हुए एक नक्सली को मार गिराया है। पुलिस ने बताया कि मारे गए नक्सली रुपेश, कान्हा भोरम देव का सक्रिय नक्सली कबीर उर्फ सुरेंद्र का सुरक्षागार्ड था। जिस पर पुलिस ने 12 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया था।
#बालाघाट के हर्रानाला के जंगल में हॉक फोर्स ने 12 लाख के ईनामी नक्सली को मुठभेड़ में किया ढेर। मारा गया नक्सली रुपेश, सक्रिय नक्सली कबीर उर्फ सुरेंद्र का गार्ड है : एएसपी बालाघाट विजय डाबर#MPPolice #MPNews #Naxal #PeoplesUpdate @DGP_MP pic.twitter.com/n5fWvS97SL
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 18, 2022
ये भी पढ़ें- CM शिवराज से मिलने पहुंचे कमलनाथ और दिग्विजय सिंह, जानें किस मुद्दे पर हुई चर्चा