भोपालमध्य प्रदेश

MP Mausam Update : 14 और 15 अगस्त को भारी बारिश की संभावना, प्रदेश में 24 घंटे बाद बाढ़ का अलर्ट

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, आज से बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने लगेगा। इसके कारण 14 और 15 अगस्त को प्रदेश भर में जोरदार बारिश का पूर्वानुमान है। भोपाल-इंदौर समेत 24 जिलों में भारी से भारी बारिश के आसार हैं। पूर्वी मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है।

कई वेदर सिस्टम एक्टिव

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र तैयार हो गया है। इसके प्रबल होते ही अगले दो दिनों में डिप्रेशन में बदलने की संभावना है। इसके बाद ये पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा और बारिश की गतिविधियों में तेजी आते ही प्रदेश के कई हिस्सों खास तौर पर पूर्वी मध्यप्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। वर्तमान में एक मानसून ट्रफ मध्यप्रदेश से होकर बंगाल की खाड़ी तक बने कम दबाव के क्षेत्र के बीच बनने से नमी मिल रही है।

कहां-कितनी बारिश हुई ?

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है। शिवपुरी में 21, पोहरी में 18, करहल में 16, करेरा, हनुमना में 9, पथरिया में 8, निवास, बीजाडांडी, जबलपुर, श्योपुरकलां में 7, पिछोर, कोलारस, गोरमी, नरवर, टीकमगढ़, सागर, नारायणगंज, बालाघाट में 5 सेमी. तक पानी गिरा है।

मौसम विभाग का अलर्ट !

मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान शहडोल, जबलपुर, सागर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।

इसके साथ ही शहडोल एवं जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश तथा कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। यहां मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

ग्वालियर, चंबल एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में पन्ना, छतरपुर, दमोह, सागर, सीहोर जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

7 संभागों में बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार शहडोल, जबलपुर, सागर, रीवा, भोपाल, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

1 जून से अब तक हुई बारिश (आंकड़े इंच में)

जिला अब तक बारिश हुई बारिश होनी थी बारिश % में
अनूपपुर 16.20 25.08 97
बालाघाट 24.45 31.50 78
छतरपुर 19.45 22.52 86
छिंदवाड़ा 42.13 24.65 171
दमोह 20.39 27.56 74
डिंडोरी 21.97 30.31 72
जबलपुर 24.37 27.44 89
कटनी 17.48 23.31 75
मंडला 30.00 30.35 99
नरसिंहपुर 23.86 24.76 96
निवाड़ी 14.96 17.20 87
पन्ना 22.87 26.26 87
रीवा 13.82 23.70 58
सागर 28.46 27.01 105
सतना 18.27 22.83 80
सिवनी 34.88 25.98 134
शहडोल 22.09 23.94 92
सीधी 13.58 24.41 56
सिंगरौली 14.06 20.94 67
टीकमगढ़ 16.30 23.31 70
उमरिया 19.72 24.45 81
आगर मालवा 29.6 22.2 133
अलीराजपुर 14.4 22.2 65
अशोकनगर 23.74 21.54 110
बड़वानी 19.2 16.4 117
बैतूल 44.92 25.87 174
भिंड 14.69 15.04 98
भोपाल 41.46 23.62 176
बुरहानपुर 28.5 17.9 159
दतिया 11.89 18.15 66
देवास 37.3 22.5 166
धार 19.5 20.3 96
गुना 30.94 23.70 131
ग्वालियर 17.13 16.97 101
हरदा 43.27 27.32 158
इंदौर 26.4 21.2 125
झाबुआ 17.6 22.4 79
खंडवा 27.2 19.9 137
खरगोन 21.0 18.0 116
मंदसौर 20.6 20.6 100
मुरैना 14.72 16.14 91
नर्मदापुरम 42.32 30.47 139
नीमच 26.9 19.3 140
रायसेन 31.34 26.65 118
राजगढ़ 34.41 22.17 155
रतलाम 24.1 22.6 107
सीहोर 37.80 25.98 145
शाजापुर 28.9 22.3 130
श्योपुरकलां 23.54 17.56 134
शिवपुरी 18.58 20.24 92
उज्जैन 26.0 21.9 119
विदिशा 35.08 25.47 138

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button