
नरेश भगोरिया- भोपाल। प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। इन लोकसभा क्षेत्रों में पार्टियों के प्रचार- प्रसार ने जोर पकड़ लिया है। आला नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं। प्रत्याशी घर-घर दस्तक देकर पहचान बनाने लगे हैं। प्रमुख दलों के अलावा छोटी पार्टियों के प्रत्याशी और निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी पहचान बताने में पीछे नहीं हैं। पहचान के लिए कई उम्मीदवार अपने उपनाम के साथ चुनावी मैदान में हैं। मिलते-जुलते नाम वाले प्रत्याशी भी बड़े दलों के उम्मीदवारों के लिए चिंता का विषय हो सकते हैं।
सीधी, छिंदवाड़ा और मंडला में 7-7 निर्दलीय: जबलपुर लोकसभा क्षेत्र में 9 निर्दलीय प्रत्याशी हैं। इसके साथ ही सीधी, छिंदवाड़ा और मंडला लोकसभा क्षेत्र में 7-7 निर्दलीय हैं। बालाघाट में 5 और शहडोल में 2 निर्दलीय उम्मीदवार हैं।
चंद्रास्वामी से प्रेरित होकर उपनाम रखा ‘तांत्रिक’
छिंदवाड़ा लोकससभा सीट पर बंटी उपनाम वाले दो उम्मीदवार हैं। यहां भाजपा प्रत्याशी का नाम बंटी विवेक साहू है जबकि राष्ट्र समर्पण पार्टी के प्रत्याशी बंटी परतेती हैं। छिंदवाड़ा में एक उम्मीदवार ने का नाम है राजेश तांत्रिक है। तांत्रिक छठवां लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले वे दो विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। वे अहिंसा समाज पार्टी के प्रत्याशी हैं। तांत्रिक ने पीपुल्स समाचार को बताया कि चंद्रास्वामी से प्रेरित होकर उन्होंने अपना नाम तांत्रिक रखा।
दो दिनेश यादव, फौजी और ‘ढाई अक्षर’ भी
जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी का नाम दिनेश यादव है। यहां एक और निर्दलीय चुनाव मैदान में है जिसका नाम दिनेश यादव है। यहां एक फौजी विजय हल्दकार, स्वतंत्र समाजसेवी विनय चक्रवर्ती और एक ‘ढाई अक्षर’ नाम का उम्मीदवार है। इसी तरह मंडला में कांग्रेस प्रत्याशी का नाम ओमकार मरकाम है। यहां सितार मरकाम नाम का एक और प्रत्याशी है। इसी तरह सीधी में एक प्रत्याशी नारायण ने अपने नाम के आगे ‘मूल निवासी’ लिखवाया है।
जबलपुर में लगानी होगी दो बैलेट यूनिट
प्रदेश में पहले चरण में सबसे ज्यादा उम्मीदवारों की संख्या देखें तो जबलपुर लोकसभा सीट का नाम सबसे ऊपर है। यहां प्रत्याशियों की कुल संख्या 19 है। एक बैलेट यूनिट में नोटा समेत 17 नाम ही आ सकते हैं, इसलिए यहां दो उम्मीदवारों के लिए दूसरी बैलेट यूनिट का इस्तेमाल भी करना होगा। इसके अलावा पहले फेज में सबसे कम उम्मीदवार वाली सीट शहडोल है। यहां 10 उम्मीदवार हैं। इसके बाद होने वाले दूसरे चरण के लोकसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा प्रत्याशी सतना में हैं। यहां 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।