बॉलीवुडमनोरंजन

Salman Khan को धमकी वाले मामले में बड़ा खुलासा, कत्ल करने पहुंच गया था किलर… महाकाल ने पूछताछ में बताया हैरान कर देने वाला सच

सलमान खान की हत्या की साजिश से जुड़े मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। दरअसल, मुंबई क्राइम ब्रांच लॉरेंस के करीबी सौरभ महाकाल से पूछताछ करने पुणे पहुंची थी। पूछताछ में उसने बताया कि सलमान खान को यह चिट्ठी गैंगस्टर लॉरेंस की ही तरफ से भेजी गई थी। इसके साथ ही उसने एक और हैरान कर देने वाला खुलासा किया है।

सलमान को मारने के लिए भेजा था किलर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई के खास सिद्धेश हीरामन कांबले उर्फ महाकाल ने बताया कि- लॉरेंस ने सलमान खान की हत्या के लिए किलर को मुंबई भी भेजा था। कई साल पहले उस किलर ने सलमान खान की रेकी भी की थी, लेकिन दूरी ज्यादा होने की वजह से हमला नहीं कर पाया था। उस किलर का नाम संपत नेहरा है, जो लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड बताया जाता है।

जालोर से तीन लोग मुंबई आए थे

मुंबई पुलिस ने बताया कि, लॉरेंस की गैंग से तीन लोग राजस्थान के जालोर से मुंबई में चिट्ठी छोड़ने आए थे। चिट्ठी छोड़ने के बाद तीनों ने आरोपी सौरभ महाकाल से भी मुलाकात की थी। वहीं गैंगस्टर विक्रम बराड़ भी साजिश का हिस्सा था, जिसका मकसद पिता-पुत्र को भयभीत कर धन उगाही करना था। मुंबई पुलिस के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने खत डालने वाले लोगों की पहचान कर ली है। उनसे जुड़े कुछ सुराग भी मिले हैं। जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा। मामले में खुलासा होने के बाद पुलिस की 6 टीमें देश के अलग-अलग हिस्सों में निकल गई हैं।

क्या लिखा था पत्र में?

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के तीन सदस्यों में से एक ने बांद्रा बैंडस्टैंड पर सुबह की सैर के बाद बेंच पर बैठे सलीम खान को धमकी भरा पत्र दिया था। धमकी भरे पत्र में लिखा था, ‘सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्द तुम्हारा हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा।’पत्र में आखिरी में ‘जी.बी.’ और ‘एल.बी.’ लिखा गया था, जिसका मतलब गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई से है।

ये भी पढ़ें- ‘तुम्हारा हाल भी मूसेवाला जैसा कर देंगे…’ Salman Khan को मिली धमकी, महाराष्ट्र गृह विभाग ने बढ़ाई सुरक्षा

कौन है विक्रम

विक्रमजीत बराड़ राजस्थान के हनुमानगढ़ का रहने वाला है। विक्रमजीत सिंह बराड़ कभी राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल का करीबी था, लेकिन आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद वह लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से जुड़ गया। अब यह लॉरेंस का करीबी है, बराड़ के ऊपर करीब दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। जानकारी के मुताबिक, बराड़ इस समय कनाडा में है।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button