ताजा खबरराष्ट्रीय

कनाडा : राम मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल; अफसरों ने की कार्रवाई की मांग

कनाडा के मिसिसॉगा में राम मंदिर पर भारत विरोधी नारे लिखे गए हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी के खिलाफ भी नारे लिखे गए हैं। घटना मंगलवार की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मंदिर में तोड़फोड़ भी की गई है। भारतीय दूतावास ने इसकी कड़ी निंदा की है। टोरंटो में भारतीय दूतावास की ओर से इस मामले में दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग भी की है। दो हफ्ते पहले भी कनाडा के गौरी शंकर मंदिर पर भारत विरोधी नारे लिखे गए थे।

दूतावास ने ट्वीट कर लिखा- हम मिसिसॉगा में राम मंदिर पर भारत विरोधी नारे लिखने की कड़ी निंदा करते हैं। हमने इस घटना की जांच करने और अपराधियों पर कार्रवाई करने की अपील की है।

एक साल में चौथी ऐसी घटना

कनाडा में हिंदू मंदिर को निशाना बनाने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले जनवरी में कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर नारे लिखे गए थे। जिससे भारतीय समुदाय में आक्रोश फैल गया था।

महावाणिज्य दूतावास ने इस पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि ब्रैम्पटन के गौरी शंकर मंदिर को विरूपित करने से कनाडा में रहने वाले हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। महावाणिज्य दूतावास ने कनाडा की सरकार के सामने इस मामले को उठाया था।

मेयर ने कार्रवाई का भरोसा दिया

घटना पर ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने भी तोड़फोड़ की निंदा की और कहा कि कनाडा के अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। ब्रैम्पटन मेयर ने ट्वीट किया, बर्बरता के इस घृणित कार्य का हमारे शहर या देश में कोई स्थान नहीं है, हर कोई अपने पूजा स्थल में सुरक्षित अहसास पाने का हकदार है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button