बॉलीवुडमनोरंजन

आखिर क्यों ईद के दिन सलमान खान ‘ईद का चांद’ हो गए? बिना ईदी के ही लौटे फैंस, जानें क्या है वजह

देशभर में कल ईद मनाई गई, लेकिन इस बार इस खास मौके पर बजरंगी भाईजान यानी सलमान खान के फैंस को ईदी नहीं मिल पाई। दरअसल, हर बार की तरह इस साल भी शाहरुख खान और सलमान खान के फैंस उनसे मिलने उनके घर के बाहर पहुंचे। इस दौरान जहां बॉलीवुड के बादशाह एक्टर शाहरुख खान ने अपने बेटे अबराम के साथ फैंस को ईद की बधाई दी तो वहीं फैंस को सलमान खान के दीदार नहीं हो पाए।

सलमान खान ने तोड़ी सालों पुरानी परंपरा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने सुरक्षा कारणों की वजह से सालों पुरानी परंपरा तोड़ी और फैंस से रूबरू नहीं हुए। दरअसल, सलमान खान हर बार ईद के मौके पर घर के बाहर जमा हुए अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद देने के लिए घर की बालकनी में आकर उनका अभिवादन करते थे। लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा नहीं किया।

सलमान के फैंस से ना मिलने की क्या है वजह?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जबसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी दी है, तभी से वह पब्लिक प्लेसेस और पब्लिक के बीच जाने से बच रहे हैं। इसके अलावा सुरक्षा की नजर से गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास 10 स्पेशल फोर्स के ऑफिसर तैनात हैं, जो उनके साथ फिल्मों के सेट पर भी मौजूद रहते हैं। साथ ही आसपास के इलाकों में 15 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

सलमान के वकील को भी मिली धमकी

सलमान के वकील हस्तिमल सारस्वत को भी जान से मारने की धमकी मिली है। कहा जा रहा है कि, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही ये धमकी भरा लेटर भेजा है। वकील के चेंबर के बाहर ये लेटर पड़ा मिला। इसमें लिखा था- सिद्धू मूसेवाला की तरह तुम्हारी किस्मत लिखी जाएगी, हम किसी को नहीं बख्शेंगे। तुम्हारे परिवार के सदस्य को भी नहीं।

ये भी पढ़ें- Salman Khan को धमकी वाले मामले में बड़ा खुलासा, कत्ल करने पहुंच गया था किलर… महाकाल ने पूछताछ में बताया हैरान कर देने वाला सच

घर के पास पहुंच गया था हमलावर

गौरतलब है कि, 29 मई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पंजाबी गायक की हत्या के बाद बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और उनके पिता को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान की हत्या करने के लिए शार्प शूटर उनके घर के बाहर उनके करीब भी पहुंच गया था। लेकिन शूटर के कुछ करने से पहले ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और हमलावर वहां से भाग गए।

ये भी पढ़ें- ‘तुम्हारा हाल भी मूसेवाला जैसा कर देंगे…’ Salman Khan को मिली धमकी, महाराष्ट्र गृह विभाग ने बढ़ाई सुरक्षा

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button