
भोपाल। खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने शनिवार को आजाद मार्केट स्थित शंकर ऑयल मिल का फूड लाइसेंस निरस्त कर दिया। विभाग की टीम ने शुक्रवार को इस फर्म पर छापा मारकर 30 टन सोयाबीन और 10 टन पाम ऑयल जब्त किया था। जांच में पाया गया था कि मिल संचालक खाद्य सुरक्षा मानक के प्रावधानों का उल्लंघन कर रहा था और ऑयल की खुले में पैकिंग करने के साथ ही बिक्री करवा रहा था। संयुक्त कलेक्टर संजय श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को निरीक्षण में पाया गया कि खाद्य सुरक्षा और मानक (प्रतिषेध तथा निर्बंधन) विनियम 2011 के 2.3.15(बी) का उल्लंघन किया गया है। प्रतिष्ठान में गंदगी के बीच खाद्य तेलों की पैकिंग हो रही थी, जो लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन है।
दोबारा मिल चालू करने करना होगा नया आवेदन
खाद्य, सुरक्षा प्रशासन के जिला मुख्य अधिकारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि मिल संचालक को फिलहाल मिल बंद रखनी होगी। वह दोबारा मिल शुरू करना चाहते हैं, तो नए सिरे से लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा। जांच के दौरान जो गड़बड़ियां मिली हैं, उन सभी में सुधार लाना होगा। सभी कमियां दूर करने के बाद यह विभाग संतुष्ट होता है, तभी उसे लायसेंस जारी किया जाएगा।
आजाद, जुमेराती सहित अन्य बाजारों में नहीं हुई खुले तेल की बिक्री
खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्रवाई के बाद शनिवार को आजाद मार्केट, जुमेराती, घोड़ा नक्कास, इतवारा, पीरगेट और छावनी सहित अन्य बाजारों में खाद्य तेल की बिक्री करने वाले कारोबारियों में हड़कंप है। इन क्षेत्रों के कारोबारियों ने शनिवार को लूज फूड ऑयल की बिक्री नहीं की। दुबे ने बताया कि खुला खाद्य तेल बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जो भी कारोबारी खुला तेल बेचेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए निरीक्षण लगातार जारी रहेगा।
कल सस्पेंड किया था लाइसेंस
इससे पहले खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने आजाद मार्केट, भोपाल स्थित शंकर ऑइल मिल का निरीक्षण किया था। मिल में सोयाबीन तेल और पामोलिन ऑयल की पैकिंग के साथ खुले ऑयल की बिक्री हो रही थी। यह खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के अंतर्गत प्रतिबंधित है। जांच के दौरान नियमों के उल्लंघन पर संयुक्त कलेक्टर श्री संजय श्रीवास्तव ने लाइसेंस सस्पेंड किया था।
Blind T20 World Cup : टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को हराकर जीता नेत्रहीन टी20 वर्ल्ड कप