
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉबी देओल आज अपना 55वां बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर एक्टर ने अपने फैंस को खास तोहफ दिया है। मेकर्स ने बॉबी की अपकमिंग फिल्म ‘कंगुवा’ से उनका फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। पोस्टर में बॉबी का खतरनाक लुक देखने को मिल रहा है। फैंस को उनका यह गेटअप बहुत पसंद आ रहा है। वो इस फिल्म से साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं।
विलेन के किरदार में आएंगे नजर
साउथ सुपरस्टार सूर्या स्टारर फिल्म कंगुवा में बॉबी देओल उधिरन की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म में वे विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं। पोस्टर में बॉबी का खतरनाक लुक देखा जा सकता है, जिसमें उनके लंबे बाल, सीने पर खून और भीड़ के बीच में खड़े हैं। उन्हें चारों तरफ से महिलाओं ने घेर रखा है। साथ ही पोस्टर में बॉबी देओल की पत्थर की आंख नजर आई और वह आदिवासियों के लुक में नजर आ रहे हैं।
मेकर्स ने यूं किया बॉबी को बर्थडे विश
बॉबी देओल ने साल 1995 में बॉलीवुड फिल्म ‘बरसात’ से डेब्यू किया था। इन 29 सालों में बॉबी ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें खास पहचान नहीं मिली। हाल में रिलीज हुई रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल में विलेन के रोल में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद अब एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कंगुवा’ में विलेन के किरदार में दिखाई देगें। डार्क एंड इंटेंस पोस्टर में बॉबी का लुक फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म से बॉबी का पहला लुक जारी करते हुए लिखा “निर्दयी, ताकतवर, अविस्मरणीय। हैप्पी बर्थडे सर।”
कंगुवा’ की स्टार कास्ट
इस फिल्म को शिवा ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा के अलावा करीब 38 भाषाओं में रिलीज होगी। इस मूवी में बॉबी देओल, साउथ स्टार सूर्या और दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।
ये भी पढ़ें-Bigg Boss 17 : इस बार कंटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर आएंगे रोहित शेट्टी, मुनव्वर की साजिश का किया पर्दाफाश