
इटावा। इटावा में सैफई मेडिकल कॉलेज की ANM छात्रा के शव मिलने से सनसनी फैल गई। छात्रा के साथ गैंगरेप की आशंका जताई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि हत्या कर छात्रा का शव सड़क किनारे फेंक दिया गया। छात्रा कॉलेज की ड्रेस में पाई गई। इसके बाद लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सैफई मेडिकल के छात्र धरने पर बैठ गए हैं। इसमें एकतरफा प्यार की बात सामने आ रही है। मां का आरोप है कि पड़ोसी बेटी को परेशान करता था। उसके पीछे पड़ा था। पुलिस ने मां की शिकायत पर पड़ोसी को गिरफतार कर लिया है।
#इटावा में एक तरफा प्यार में #सैफई_मेडिकल_कॉलेज की ANM #छात्रा की हत्या, शव सड़क किनारे फेंका। मां का आरोप है कि पड़ोसी मेरी बेटी को परेशान करता था। देर रात 1000 छात्र जुट गए और कॉलेज के अंदर धरने पर बैठ गए, देखें VIDEO || @etawahpolice @DistrictEtawah #SaifaiMedicalCollege… pic.twitter.com/ncsY98hDUU
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 15, 2024
क्लासमेट ने जब छात्रा को फोन किया तो…
मृतक छात्रा प्रिया (18) औरेया के उदरकोट की रहने वाली थी। वह ANM फर्स्ट ईयर की छात्रा थी और हॉस्टल के थर्ड फ्लोर पर रूम नंबर 302 में रहती थी। वह गुरुवार सुबह 8 बजे ओपीडी में ड्यूटी करने गई थी। करीब 1 बजे वहां से लौटकर आई। उसकी 2 बजे से क्लास थी। लेकिन, वह क्लास में नहीं पहुंची। इसके बाद क्लासमेट ने उसे फोन किया तो फोन नहीं लगा। फिर क्लासमेट ने वार्डन नीलम शाह को इस बात की जानकारी दी। वार्डन ने छात्रा के गुमशुदा होने की जानकारी घर वालों को दी। छात्रा की तलाश शुरू की गई। इसी बीच बैधपुरा थाना क्षेत्र में मदर डेयरी के पास उसका शव मिला।
खून से लथपथ मिला छात्रा का शव
छात्रा का शव विश्वविद्यालय से करीब आठ किमी दूर सोनई गांव में सेंगुर नदी पुल के पास इटावा-मैनपुरी मार्ग पर मिला। शव खून से लथपथ था और गर्दन पर गोली लगने का निशान था।
इटावा के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मामले के बारे में बात करते हुए बताया कि सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की एएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा का शव मदर डेयरी के पास बरामद हुआ। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शव लाकर फेंका गया है। गैंगरेप की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी कुछ कह नहीं सकते।
मां ने पड़ोसी पर लगाए गंभीर आरोप
इस मामले में एक तरफा प्यार की बात सामने आई है। मां का आरोप है कि पड़ोसी बेटी को परेशान करता था। छात्रा की मां ने बताया- महेंद्र हमारे मोहल्ले का ही है। महेंद्र मेरी बेटी को तीन-चार साल से परेशान कर रहा था। कई बार हमने उसके पिता, भाई, और अन्य लोगों से शिकायत की। जिसके बाद हमें लगा कि अब सारी बात खत्म हो गई है, अब वो परेशान नहीं करता होगा।
मां ने आगे बताया कि यहां हॉस्टल के बच्चों ने जानकारी दी कि महेंद्र हॉस्टल आता था। मेरी बेटी को फोन करता था। गुरुवार को 10-11 बजे के करीब वही मेरी बेटी को ले गया था। उसी ने मेरी बेटी को मारा है।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार, सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस ने मां की शिकायत पर 2 नामजद समेत 3 पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही है। वहीं, छात्रा का शव औरैया स्थित घर भेज दिया है। घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है।
1000 छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन
इस घटना के बारे में जैसे ही कॉलेज के छात्रों को पता चला, तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते 1000 छात्र कॉलेज के अंदर धरने पर बैठ गए और इमरजेंसी सेवाएं बंद कर दी गई। हंगामा बढ़ता देखकर SSP फोर्स के साथ कॉलेज पहुंचे। देर रात उन्होंने छात्रों को समझाकर धरना खत्म कराया।
ये भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव की तारीखों का कल होगा ऐलान, दोपहर 3 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, आचार संहिता भी हो जाएगी लागू